30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला जज के बाद यूपी की IPS ने ADG और IG पर लगाए संगीन आरोप, कहा – देते हैं मानसिक प्रताड़ना, जाति पर भी की टिप्पणी

यूपी में महिला जज के बाद अब IPS महिला ने अपने सीनियर अफसरों पर संगीन आरोप लगाया है। महिला आईपीएस ने एडीजी और आईजी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डीजीपी से लिखित शिकायत की है। इसके बाद पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 17, 2023

UP IPS officer complained against ADG and IG regarding mental harassment After woman judge

डीजी दोनों अफसरों के खिलाफ जांच कर रहे हैं।

यूपी की महिला IPS ने अपने ही सीनियर अधिकारी ADG और IG पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। महिला आईपीएल ने डीजीपी से लिखित में शिकायत की है। डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में महिला का आरोप है कि दोनों अफसर बिना किसी वजह के कार्य में बाधा डालते हैं। इसके साथ ही जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद महिला अधिकारी निजी कार्य का हवाले देकर लंबी छुट्टी पर चली गई है।

महिला आईपीएस की अपने ही अफसरों पर शिकायत को पुलिस विभाग में सनीसनी फैला दी है। महिला अफसर की शिकायत को डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। इस मामले की जांच डीजी कर रहे हैं।

महिला अफसर के कार्यक्षेत्र में बेवजह बाधा डालते थे दोनों अधिकारी
शिकायती पत्र में महिला आईपीएस ने कहा है कि एडीजी और आईजी लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दोनों ही अफसर लगातार उनके कार्यक्षेत्र में बेवजह बाधा डालते हैं। इसके साथ ही जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की जाती हैं। महिला का आरोप है कि दोनों अधिकारी विभागीय कार्यों में उन्हें बाईपास करके उनके जूनियर अफसरों से समन्वय कर रहे थे। इसके बाद से महिला अफसर लगातार टेंशन में रहने लगी।

पूरे मामले की जांच कर रहे हैं डीजीपी
महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले महिला हेड कांस्टेबल के साथ वारदात हुई थी। उस मामले को लेकर भी दोनों अफसरों ने अभद्रता की थी। जबकि हेड कांस्टेबल के साथ हुई वारदात महिला अफसर के कार्यक्षेत्र की नहीं थी। महिला की शिकायत तो पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले पर डीजीपी ने बताया कि महिला द्वारा जिन दो अफसरों पर आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ विभाग की ओर से जांच बिठा दी गई है। डीजी स्तर के अधिकारियों से दोनों अफसरों के खिलाफ जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को दी हिंदू धर्म में शादी करने की सलाह, बोली- इस्लाम में रहता है तीन तलाक और हलाला का डर