
डीजी दोनों अफसरों के खिलाफ जांच कर रहे हैं।
यूपी की महिला IPS ने अपने ही सीनियर अधिकारी ADG और IG पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। महिला आईपीएल ने डीजीपी से लिखित में शिकायत की है। डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में महिला का आरोप है कि दोनों अफसर बिना किसी वजह के कार्य में बाधा डालते हैं। इसके साथ ही जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद महिला अधिकारी निजी कार्य का हवाले देकर लंबी छुट्टी पर चली गई है।
महिला आईपीएस की अपने ही अफसरों पर शिकायत को पुलिस विभाग में सनीसनी फैला दी है। महिला अफसर की शिकायत को डीजीपी ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। इस मामले की जांच डीजी कर रहे हैं।
महिला अफसर के कार्यक्षेत्र में बेवजह बाधा डालते थे दोनों अधिकारी
शिकायती पत्र में महिला आईपीएस ने कहा है कि एडीजी और आईजी लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दोनों ही अफसर लगातार उनके कार्यक्षेत्र में बेवजह बाधा डालते हैं। इसके साथ ही जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की जाती हैं। महिला का आरोप है कि दोनों अधिकारी विभागीय कार्यों में उन्हें बाईपास करके उनके जूनियर अफसरों से समन्वय कर रहे थे। इसके बाद से महिला अफसर लगातार टेंशन में रहने लगी।
पूरे मामले की जांच कर रहे हैं डीजीपी
महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले महिला हेड कांस्टेबल के साथ वारदात हुई थी। उस मामले को लेकर भी दोनों अफसरों ने अभद्रता की थी। जबकि हेड कांस्टेबल के साथ हुई वारदात महिला अफसर के कार्यक्षेत्र की नहीं थी। महिला की शिकायत तो पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले पर डीजीपी ने बताया कि महिला द्वारा जिन दो अफसरों पर आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ विभाग की ओर से जांच बिठा दी गई है। डीजी स्तर के अधिकारियों से दोनों अफसरों के खिलाफ जांच की जा रही है।
Published on:
17 Dec 2023 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
