29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transfer: यूपी में बड़ा IPS फेरबदल! 5 अफसरों की जिम्मेदारी बदली, एम.के. बशाल बने डीजी होमगार्ड

IPS Transfer in UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस बार 5 वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारी मिली है। एम.के. बशाल को डीजी होमगार्ड बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Mohd Danish

Aug 26, 2025

up ips transfer list mk bashal dg homeguards 2025

IPS Transfer: यूपी में बड़ा IPS फेरबदल! Image Source - Social Media 'FB'

UP ips transfer list mk bashal dg homeguards: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस बार कुल पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें सबसे अहम नाम 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस एम.के. बशाल का है, जिन्हें डीजी होमगार्ड के पद पर नियुक्त किया गया है।

एम.के. बशाल बने डीजी होमगार्ड

वरिष्ठ आईपीएस एम.के. बशाल मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें डीजी होमगार्ड के पद पर तैनाती दी गई है। योगी सरकार के इस निर्णय के साथ एम.के. बशाल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जय नारायण सिंह को नई जिम्मेदारी

1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड बनाया गया है। वे इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर के पद पर कार्यरत थे। अब उनकी जिम्मेदारी और भी अहम मानी जा रही है।

प्रशांत कुमार द्वितीय को अतिरिक्त प्रभार

2000 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय यूपी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इस तैनाती से उनके कार्यक्षेत्र का दायरा और बढ़ गया है।

उपेंद्र कुमार अग्रवाल का तबादला

2005 बैच के आईपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, सूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

सत्येंद्र कुमार को आगरा भेजा गया

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार, जो अभी तक पुलिस मुख्यालय में वेटिंग में थे, उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग, आगरा के पद पर नियुक्त किया गया है। इस तबादले के साथ उन्हें नई तैनाती और सक्रिय भूमिका मिली है।

योगी सरकार प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय

गौरतलब है कि योगी सरकार में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। हर कुछ समय बाद अफसरों को नई जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत बनाया जा सके।