
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. गांधी की खादी और देश के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू की सिल्क खादी का समन्वय एक बार फिर खादी के शौकीनों को अपनी ओर खींच रहा है। यूपी की खादी देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रही है। 15 दिवसीय इस खादी महोत्सव में 205 स्टॉल लगे हैं। महोत्सव में सिल्क और खादी के साथ ही ग्रामोद्योग के उत्पाद नजर आ रहे हैं। दीपावली के चलते महोत्सव आम लोगों के लिए और भी खास है। इस बार पर्व को ध्यान में विशेष छूट के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। यूपी के खादी पारंपरिक परिधानों से हटकर यहां पर डिजाइनर खादी के शानदार परिधान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ विभिन्न जनपदों के लोग भी महोत्सव में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे थे।
पहली बार उप्र खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 30 अक्टूबर तक खादी-सिल्क महोत्सव का आयोजित किया गया है। अपनी तरह के इस पहले आयोजन को लेकर दुकानदारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महोत्सव को शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को आर्थिक मदद और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पं दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक और ऋण के प्रमाणपत्र एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरित किए गए।
अब शुरू कर सकूंगा अपने सपनों की कंपनी
लखनऊ के राघवेन्द्र प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख का ऋण दिया गया। जिसके चेक को पाकर चमकती आंखों से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया करते हुए कहा कि अब मैं अपने सपनों की ऑयल कंपनी की शुरूआत कर सकूंगा।
अब शहद से मेरे जीवन में घुलेगी मिठास
लखनऊ के आदर्श को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख का ऋण दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सीएम योगी की एक सराहनीय पहल है। इन पैसों से अब मैं अपने मधुमक्खी पालन के कार्य को पंख लगेंगें और मेरे जीवन में मिठास घुलेगी।
अब शुरू कर सकूंगा प्लास्टिक वाटर टैंक की फैक्ट्री
गोरखपुर के कमलेश पांडे को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 20 लाख का ऋण दिया गया। जिससे वो प्लास्टिक वाटर टैंक की फैक्ट्री शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मदद से मेरे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम ग्राम उद्योग रोजगार योजना बनी संजीवनी
लखनऊ के गोसाइगंज के फूलचन्द्र को सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत दो लाख का ऋण मिला। जिससे अब वो इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना मेरे लिए संजीवनी बन गई है।
सम्मान पाकर खिले चेहरे
मऊ की खदी ग्रामोद्योग विकास समिति को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सूत की कताई और बुनाई के कार्य को यह तेजी से कर रहें हैं। वहीं गाजीपुर की श्री महादेव स्मृति मंदिर को भी सम्मानित किया गया।
Updated on:
19 Oct 2021 09:01 pm
Published on:
19 Oct 2021 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
