20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखपाल के 7882 पदों पर होगी भर्ती, जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

लेखपाल के 7882 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में वही अभ्यार्थी बैठ सकते हैं जो पिछले दिनों पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। 7882 पदों पर लेखपाल की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। बताते चलें पिछली पीईटी परीक्षा में 17 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सिर्फ चार लाख अभ्यर्थियों को लेखपाल की परीक्षा के लिए योग्य माना गया है। यह चार लाख अभ्यर्थी आगामी भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 02, 2021

lehkpal.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्दी 7882 लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। लेखपाल के 7882 पदों पर निकलने वाली भर्ती में पीईटी पास अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश के 7882 लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर महीने में ही होनी थी लेकिन यह परीक्षा नहीं हो सकी। अब इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जनवरी या फरवरी माह में आयोजित करा सकता है।

चार लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

लेखपाल के 7882 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में वही अभ्यार्थी बैठ सकते हैं जो पिछले दिनों पीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। 7882 पदों पर लेखपाल की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। बताते चलें पिछली पीईटी परीक्षा में 17 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सिर्फ चार लाख अभ्यर्थियों को लेखपाल की परीक्षा के लिए योग्य माना गया है। यह चार लाख अभ्यर्थी आगामी भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे।

इससे पहले 13600 पदों पर हो चुकी है भर्ती

इससे पहले लेखपाल के 13,600 पदों पर भर्ती हुई थी। बड़ी संख्या में भर्ती होने के बाद उम्मीद थी कि इस बार भी बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती की जाएगी लेकिन लेखपाल भर्ती 2021 में पदों की संख्या घटा दी गई है। इस बार मात्र 7882 पदों पर लेखपाल की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए जनवरी-फरवरी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लेखपाल भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार है। बीते दिनों आयोजित हुई पीईटी परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था अब पीईटी परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। राजस्व के कार्य को करने के लिए शहरी व ग्रमीण इलाके में लेखपाल की जरूरत होती है। प्रदेश में बड़ी संख्या में लेख पास की कमी है इस कमी को दूर करने के लिए बीते दिनों सरकार ने निर्देश जारी किए थे जिसके बाद लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए कवायद जारी है।