
UP Lekhpal Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और लेखपाल बनना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7994 खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा। जनवरी 2025 के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
राजस्व परिषद ने इन पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को प्रस्ताव (अधियाचन) भेज दिया है, जिसमें सभी मंडलों और जिलों के खाली पदों को शामिल किया गया है। उम्मीद जताई की जा रही है कि 2025 के पहले महीने में लेखपाल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी प्रदेश में सभी खाली पदों को भरने के निर्देश दे चुके हैं। सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक, राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ है। ऐसे में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द तैनाती की जाए।
Published on:
26 Dec 2024 02:21 pm
