24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, 56 जिलों के 151 निकायों का होगा नए सिरे से परिसीमन, बनेंगे नए वार्ड

UP Local Body Elections Preparations उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूबे के 56 जिलों के 151 निकायों का परिसीमन होगा। इस संबंध में यूपी सरकार ने शासनादेश जारी कर दिए हैंं। पांच मई तक वार्डों का गठन करते हुए इसकी सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को दी जाएगी। वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर गणना करते हुए वार्ड बनाने का प्रस्ताव किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
योगी सरकार 2.0: चुनावी वादों के लिए चाहिए 57 हजार करोड़ रुपये का फण्ड

योगी सरकार 2.0: चुनावी वादों के लिए चाहिए 57 हजार करोड़ रुपये का फण्ड

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन तेजी के साथ हो रहा है। स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार ने सूबे के 56 जिलों के 151 निकायों का परिसीमन होगा। इस संबंध में यूपी सरकार ने शासनादेश जारी कर दिए हैंं। नए 86 निकायों में 83 नगर पंचायत, 2 पालिका परिषद व एक नगर निगम है। सीमा विस्तार वाले 66 निकाय, 36 नगर पंचायत, 21 पालिका परिषद व 9 नगर निगम हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि, इसके लिए नए सिरे से परिसीमन करते हुए वार्डों का गठन करना होगा। अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे ने बुधवार को जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहाकि, पांच मई तक वार्डों का गठन करते हुए इसकी सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को दी जाएगी। वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर गणना करते हुए वार्ड बनाने का प्रस्ताव किया जाएगा।

आपत्तियां मांगने के बाद अंतिम प्रकाशन

नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के वार्डों की संख्या का निर्धारण करते हुए तीन-तीन कापियों का सेट तैयार किया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशालय जिलों से मिलने वाले प्रस्तावों के आधार पर इसकी अनंतिम अधिसूचना जारी कराते हुए इस पर आपत्तियां मांगने के बाद इसका अंतिम प्रकाशन कराएगा।

यह भी पढ़ें :High Security Number Plate : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाया तो खैर नहीं लगेगा भारी जुर्माना, 2, 3 नम्बर वाले रहें अलर्ट, नई डेट जारी

यूपी के 56 जिलों में नए सिरे से होगा परिसीमन

जालौन, ललितपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सहारनपुर, बहराइच, बलरामपुर, वाराणसी, जौनपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, हाथरस, अलीगढ़, कुशीनगर, गोरखपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और लखनऊ।

यह भी पढ़ें : यूपी के 7442 आधुनिक मदरसों की होगी जांच, बनाई गई है जांच कमेटी

नगर निकाय चुनाव भाजपा का प्रदर्शन हमेशा अच्छा

भाजपा नगर निकाय चुनाव हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। वर्ष 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा 15 और बसपा ने दो सीटों पर विजय दर्ज की थी। और समाजवादी पार्टी खाली हाथ रहे।