5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए पोर्टल आज से शुरू, Online करें अप्लाई, WhatsApp नंबर जारी

उत्तर प्रदेश में 1395 सहायक शिक्षक और असिस्टेंट लेक्चरर पद सिलैक्ट हुए लोगों को जल्द ही राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति मिल जाएगी। इसे लेकर सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कालेज के चयन के लिए पोर्टन लॉंच किया गया है, जिससे राजकीय कालेजों को 1,395 नये अध्यापक मिलेंगे। इसमें 123 सहायक अध्यापक व 1,272 प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Oct 06, 2022

urdu-teacher-suspended-for-making-objectionable-remarks-on-female-teacher-post-in-agra.jpg

Symbolic Photo of Teacher

लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं को कालेज देने के लिए एक नए पोर्टल को लांच किया गया है। जिससे अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन्हें नियुक्ति दी जायेगी। इसकी घोषणा करते हुए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें सभी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ही कहा गया है।

भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए वेब साइट शुरू

इस भर्ती के लिए https://seceduonlineposting.up.gov.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का चयन कर सकेंगे। पोर्टल दिनांक 06 अक्टूबर से भर्ती के लिए खोल दिया गया है। जिसमें 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढे: राजस्थान की राजनीति में Yogi आदित्यनाथ की एंट्री, बोले -सनातन धर्म ही सही रास्ता दिखाएगा

आवेदन ऑनलाइन ही सबमिट होगा इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार से अथवा ऑफ लाइन आवेदन करने वाले अस्वीकार कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को उक्त ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उन्हें अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा।

सुविधा के लिए ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com तथा हेल्पलाइन मो0नं0 9454452588 पर Call या इसी नम्बर पर WhatsApp (कार्यदिवस में समय 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा। जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है।

अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 तथा पुरूष शाखा के 870 नव चयनित प्रवक्ता मिले हैं। इसी प्रकार महिला शाखा के 74 तथा पुरूष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं। राजकीय विद्यालयों में नये अध्यापक प्राप्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

यह भी पढे: यूपी सरकार को 3 हज़ार 123 करोड़ का फायदा, शराब बेचकर हुई जोरदार कमाई, वित्त मंत्री ने जारी किया डाटा