
Symbolic Photo of Teacher
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं को कालेज देने के लिए एक नए पोर्टल को लांच किया गया है। जिससे अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन्हें नियुक्ति दी जायेगी। इसकी घोषणा करते हुए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें सभी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ही कहा गया है।
भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए वेब साइट शुरू
इस भर्ती के लिए https://seceduonlineposting.up.gov.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का चयन कर सकेंगे। पोर्टल दिनांक 06 अक्टूबर से भर्ती के लिए खोल दिया गया है। जिसमें 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन ऑनलाइन ही सबमिट होगा इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य प्रकार से अथवा ऑफ लाइन आवेदन करने वाले अस्वीकार कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को उक्त ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उन्हें अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा।
सुविधा के लिए ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com तथा हेल्पलाइन मो0नं0 9454452588 पर Call या इसी नम्बर पर WhatsApp (कार्यदिवस में समय 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा। जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है।
अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 तथा पुरूष शाखा के 870 नव चयनित प्रवक्ता मिले हैं। इसी प्रकार महिला शाखा के 74 तथा पुरूष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं। राजकीय विद्यालयों में नये अध्यापक प्राप्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
Updated on:
06 Oct 2022 08:33 pm
Published on:
06 Oct 2022 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
