16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 81.54 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

परीक्षा परिणाम में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 51.54 है जबकि छात्र 48.46 प्रतिशत सफल रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 27, 2022

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 81.54 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 81.54 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा में इस बार 81.54 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं । इस परीक्षा में कुल 114247 परीक्षार्थी शामिल हुए थे । इनमें से 93156 परीक्षार्थी पास हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में 21091 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं । परीक्षार्थी परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर चेक कर सकेंगे ।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसा बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया । उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 1,14,247 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 45147 छात्र एवं 48009 छात्राएं सफल हुईं हैं । परीक्षा परिणाम में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 51.54 है जबकि छात्र 48.46 प्रतिशत सफल रहे ।


धर्मपाल सिंह ने बोर्ड परीक्षा में पास सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मूल नीति 'सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास' है ।


इसे भी पढ़े: यूपी में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के आने-जाने का बदला समय, पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए सरकार का सहयोग और प्रोत्साहन हमेशा रहेगा और किसी भी क्षेत्र में हो होनहार छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा का प्रावधान है । सरकार के द्वारा कई योजनाएं भी हैं जो छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में बहुत सहायक हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा भी अल्पसंख्यक युवाओं के 'एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर' देने की है ।


इसे भी पढ़े: CISCE Result-2022 Topper: 18 टॉपर्स में नौ बेटियां, यूपी के सात तो बंगाल से मिले छह टॉपर