18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में मेडिकल ऑफिसर की निकली भर्ती, 2 लाख रुपए तक होगी सैलरी

UP के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से चिकित्सा अधिकारी पद पर आवेदन जारी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Dec 07, 2022

medical.jpg

उत्तर प्रदेश के मेडिकल युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। जो मेडिकल की नौकरी तलाश कर रहे थें, उनका तलाश ख़त्म हुआ। UPPSC यानी उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी में कुल 2382 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन चालु है। किसी उम्मीदवार को आवेदन करना है तो UPPSC Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। UPPSC की ओर से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है।

इस आवेदन की अंतिम तारीख 02 जनवरी 2023 तक दिया गया है। इस वैकेंसी में आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 05 जनवरी 2023 तक है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वो इस आसान स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।

7 स्टेप में UP Medical Officer की करें अप्लाई

Step 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं।

Step 2-वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3- फिर UPPSC Medical Office Grade 2 Allopathy Post Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

Step 4- फिर उसके बाद Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5- अब पर्सनल डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

Step 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर फीस भर दें।

Step 7- आवेदन होने के बाद उसको डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें।

Medical Officer Allopathy के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी मानी जाएगी। इसमें जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 105 रुपये है। वहीं एससी और एसटी के 65 रुपये फीस जमा करने होंगे। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 25 रुपये रखी गई है।

आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए। इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों का बेसिक सैलरी 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये होगा।