
बाराबंकी(Barabanki) के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर(Lodeshwar Mahadev Temple) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री(Minister of State for Food and Logistics) शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। यह वायरल वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि, सतीश शर्मा के साथ जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद(Jitin Prasad) हाथ जोड़े खड़े हैं। वहीं, मंत्री सतीश शर्मा पुजारी से इशारे में कुछ कहते हैं। इसके बाद वो उन्हें लोटा भर पानी देते हैं। उस पानी से सतीश शर्मा शिवलिंग के पास ही हाथ धोते हैं।
कांग्रेस ने इस मामले को लेकर किया ट्वीट
इस पर अब कांग्रेस(Congress) ने BJP पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस ने X सोशल मीडिया अकाउंट पर ये ट्वीट किया है, “यूपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता। इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास।”
समाजवादी पार्टी ने वीडियो पर कसा तंज
वहीं, दूसरी तरफ सपा नेता सुनील सिंह यादव ने मंत्री सतीश शर्मा के शिवलिंग के पास हाथ धोने वाला वीडियो शेयर कर तीखा हमला बोला और कहा कि "लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा, योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं। यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते। वैसे बाबा चुप क्यों हैं?"
Updated on:
04 Sept 2023 10:02 am
Published on:
04 Sept 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
