
यूपी एमएलसी चुनाव: 199 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत, मतदान केंद्रों पर 11 प्रेक्षक तैनात
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार एक दिसंबर को सुबह आठ बजं से मतदान शुरू हो चुके हैं। खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक की छह सीटों के लिए कुल 199 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव छोड़कर यूपी के 72 जिलों में मतदान हो रहा है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आने की संभावना है। कोरोना काल में मतदान केंद्रों पर मतदानदाताओं व मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्ज, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
लखनऊ में 34 केंद्रों पर मतदान
राजधानी लखनऊ में धीमी गति से मतदान चल रहा है। ठंड की मार के बीच अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मियों को छोड़कर इक्का-दुक्का वोटर ही नजर चल रही आए। राजधानी में शिक्षक और स्नातक सीट के लिए करीब 34 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है। स्नातक सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशी हैं। स्नातक के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि शिक्षक सीट के लिए केवल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। बता दें कि राजधानी में स्नातक वोटरों का आंकड़ा करीब 96000 के करीब हैं।
मतदान केंद्रों पर 11 प्रेक्षक तैनात
मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 11 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। मतदान पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा 952 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी चुनाव पर नजर रखेंगे। प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। वहां वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: शादी ब्याह समारोहों में निशुल्क बर्तन देगा नगर निगम
Published on:
01 Dec 2020 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
