यूपी एमएलसी चुनावः भाजपा के 10, सपा के दो प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना तय
उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) की 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के दस और समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव जीतना तय है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC) की 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के दस और समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव जीतना तय है। प्रस्तावक न मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा का पर्चा खारिज हो गया है। फिलहाल नामांकन पत्रों की जांच की जा रही। वहीं 21 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन है। भाजपा के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य (Laxman Acharya), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Narendra Modi) के बेहद करीबी रिटायर्ड आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सलिल विश्नोई, सुरेंद्र चौधरी व धर्मवीर प्रजापति का एमएमली बनना तय है।
ये भी पढ़ें- 'तांडव' विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील ने कही यह बातें
इन सभी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनके अतिरिक्त शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन व सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने नामांकन किया थी। इन दोनों का भी विधान परिषद पहुंचना तय है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज