
राजभर ने एमएलसी चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया है।
UP MLC Election 2023: सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 2 सीटों पर उपचुनाव हुआ है। सचिवालय के तिलक भवन में उस वक्त एक नया राजनीतिक माहौल देखने को मिला जब सुभासपा अध्यक्ष डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की गाड़ी से उतरे। दोनों एक ही गाड़ी से आए और वोट डालने के बाद हाथ उठाकर विक्ट्री साइन (जीत का निशान) बनाते हुए चले गए। राजभर के बृजेश पाठक की गाड़ी में आने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनपर तंज कसा है।
अखिलेश यादव न राजभर पर कहा, 'सुना है वो गाड़ी में बैठकर आए हैं। अच्छा है कि एक दिन उन्हें भी एसी की हवा मिल गई। एक दिन डिप्टी सीएम के साथ बैठकर एसी की हवा खा लिए। ये डिप्टी सीएम के साथ बैठकर अपने ही रामजतन राजभर को हरा रहे हैं। वो सरकार के साथ रहते हैं। उनके लिए दलित-पिछड़ा कोई कुछ नहीं है।
भाजपा ने दोंनों सीटें जीतीं
विधान परिषद की 2 सीटों पर सपा ने रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल को मैदान में उतारा। वहीं भाजपा ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों सीटों को भाजपा ने आसानी से जीत लिया है। बनवारी लाल के निधन और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के इस्तीफा की वजह से एमएलसी की ये 2 सीटें खाली हुई थीं।
यह भी पढ़ें: पहलवानों को घसीटे जाने पर मायावती और अखिलेश का बड़ा बयान, अगले साल बदला लेने का ऐलान
Updated on:
29 May 2023 07:30 pm
Published on:
29 May 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
