
लखनऊ में कल से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
UP Monsoon News: यूपी में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। रविवार से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिससे ताापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में मध्यम भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बहुत कम बारिश हुई है। जिसकी वजह से पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगो को अभी भी जोरदार मानसून का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पहुंचा मानसून,44 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कब होगी बरसात?
दो से तीन डिग्री गिरेगा तापमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मानसून सक्रिय होने से प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही ट्राई बेल्ट से जुड़े ज्यादातर जिलों और प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया
मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके तहत बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
इन जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर के आसपास के जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इनके अलावा प्रदेश में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ अलीगढ़, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली , चित्रकूट, इटावा , फतेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मीरजापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, और श्रावस्ती के आसपास के जिले में चेतावनी जारी की गई है।
Updated on:
28 Jun 2023 09:58 pm
Published on:
28 Jun 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
