
UP Nagar Nikay Chunav 2023
UP Nikay Chunav 2023: रविवार की शाम यूपी निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। राज्य इलेक्शन कमीश्नर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होनी है। 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पहले चरण का नांमांनकन होगा। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दूसरे चरण का नामांकन किया जाएगा। कैंडिडेट्स को सिंबल आवंटन 21 अप्रैल किया जाएगा। 13 मई को वोटों की काउंटिंग की जाएगी।
इन जिलों में पहले चरण का होगा मतदान
आपको बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर जनपदों में चुनाव होने हैं।
सुप्रीम कोर्ट के बाद जारी हुआ नोटिफिकेशन
ओबीसी आरक्षण को लेकर पेच फंसने के बाद ही दिसंबर 2022 में होने वाले चुनाव को अब कराया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार की ओर से जारी ओबीसी आरक्षण की अधिसूचना को खारिज कर दिया था और बिना आरक्षण ही चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। आरक्षण तय करने में प्रक्रिया का पालन न किए जाने का हवाला देकर अधिसूचना खारिज की गई थी। इसके बाद योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग गठित कर नए सिरे से आरक्षण के लिए सर्वे कराया और फिर अधिसूचना जारी की थी।
Published on:
09 Apr 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
