19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP को फिर मिला कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक, IPS राजीव कृष्ण बनें उत्तर प्रदेश के नए DGP, कहा- चार्ज ले लिया है

UP DGP: लंबे समय से चल रहे उत्तर प्रदेश के डीजीपी के मंथन पर अब जाकर पूर्ण विराम लगा है। उत्तर प्रदेश को एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी मिले हैं। आइए बताते हैं कौन हैं उत्तर प्रदेश नए डीजीपी ? 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

May 31, 2025

UP

UP DGP Rajeev Krishna

UP DGP Rajeev Krishna: पुलिस विभाग में लग रही तमाम अटकलों पर अब विराम लग चुका है। प्रशांत कुमार की जगह अब नए डीजीपी ने कमान संभाल ली है। 1991 बैच के तेजतर्रार अफसरों में से एक राजीव कृष्ण को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। आइए आपको बताते हैं अब तक कैसा रहा है राजीव कृष्ण का कार्यकाल।

राजीव कृष्ण ने क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने कहा, "मैंने (नए डीजीपी के रूप में) कार्यभार संभाल लिया है। आगे की चर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।"

कौन हैं राजीव कृष्ण ? 

राजीव कृष्ण 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की है। उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी हैं। राजीव कृष्ण का पुलिस सेवा में लंबा और विविध अनुभव रहा है। वे अब तक उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में एसपी और एसएसपी के रूप में तैनात रह चुके हैं। इसके अलावा वे मेरठ रेंज में आईजी, लखनऊ और आगरा जोन में एडीजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

कहां-कहां मिली तैनाती ?

वर्ष / अवधिपद / भूमिकातैनाती स्थान / विवरण
1991प्रशिक्षु आईपीएसइलाहाबाद (अब प्रयागराज)
1990 के दशकएएसपीबरेली, कानपुर, अलीगढ़
10 मार्च 1997एसपी (पहली बार जिले की कमान)फिरोजाबाद
बाद के वर्षएसएसपीइटावा, मथुरा, फतेहगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, आगरा, लखनऊ, बरेली
मायावती शासनकालडीआईजीलखनऊ (बड़े जिलों में डीआईजी की तैनाती के तहत)
तिथि निर्दिष्ट नहींआईजीमेरठ रेंज
2012केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
सितंबर 2017वापसी उत्तर प्रदेश पुलिस
2017-2018तैनातीपुलिस अकादमी, मुरादाबाद
5 फरवरी 2018एडीजीलखनऊ जोन
लगभग ढाई वर्षएडीजी जोनआगरा

दो बार मिल चुका है वीरता पदक 

अपने करियर में उन्हें दो बार पुलिस का वीरता पदक मिल चुका है, साथ ही राष्ट्रपति पदक और राज्य स्तर के कई अन्य पदकों से भी सम्मानित किया गया है। उन्हें तेजतर्रार और अनुभवशील अफसर के रूप में जाना जाता है, और फील्ड में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह से IPS दलजीत चौधरी ने की मुलाकात, DGP प्रशांत कुमार आज रिटायर, यूपी का अगला डीजीपी कौन?

परिवार के लोग राजनीति में सक्रिय 

हालांकि, उनके परिवार से जुड़े कुछ लोगों की राजनीति में सक्रियता और कुछ रिश्तेदारों की फील्ड में तैनाती को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं, जिसे उनका एक कमजोर पक्ष माना जाता है। राजीव कृष्ण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत भी मानी जाती है।