
UP Nikay Chunav: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इसी के चलते बीजेपी निकाय चुनाव को अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। बीजेपी अपनी बदली हुई रणनीति के साथ काम कर रही है। ऐसा पहली बार जब बीजेपी किसी चुनाव में इतनी संख्या में मुसलमानों को टिकट दे रही है।
बीजेपी इस नगर निकाय चुनाव में करीबन ढाई सौ मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारे हैं। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा नगर निगम शामिल है।
यह भी पढ़ें: सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
नगर पालिका और नगर पंचायत में मुस्लिमों को टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम में भी बीजेपी ने 4 वार्ड में मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्षद का टिकट दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी पार्षद का टिकट दिया है। वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों की बात करें तो फिरोजाबाद नगर पंचायत, लखनऊ की नगर पंचायतों में, अमेठी नगर पंचायत, रामपुर नगर पंचायत, मुरादाबाद मंडल, अमरोहा और कई जगहों पर बीजेपी ने इस बार नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ वहां के सभासदों के टिकट भी मुस्लिम समाज को दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Atique Ahmad: असद और मोहम्मद मुस्लिम का हुआ ऑडियो वायरल, यूपी एसटीएफ ने बिल्डर को उठाया
बीजेपी ने लोकसभा के लिए रखा लक्ष्य 80
बीजेपी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार वापसी करना चाहती है। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है। इसी के चलते बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव पर पूरा फोकस रख रही है। बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लक्ष्य 80 का रखा है। बीजेपी को पता है कि बिना मुस्लिमों के साथ आए, ये लक्ष्य संभव नहीं है। ऐसे में बीजेपी निकाय चुनाव में पसमांदा मुसलमानों को दिल खोलकर टिकट दे रही है।
Updated on:
22 Apr 2023 01:21 pm
Published on:
22 Apr 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
