
निकाय चुनाव को बीजेपी पुरानी योजनाओं पर लड़ेगी।
UP Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव को सहगर्मियां तेज हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए वादें कर रही हैं। बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों से कहा है कि इस संकल्प पत्र को लेकर वोटरों के बीच जाएं और पार्टी को जिताने की अपील करें। इस विजन पर काम करने का लोगों से वादा करें।
बीजेपी के संकल्प पत्र में निकायों को आदर्श बनाया बनाने के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित करने का वादा किया गया है। सभी निकाय आदर्श बन पाएं और इसके लिए निकायों के बीच प्रतिस्पर्धा हो। बीजेपी ने दीनदयाल आदर्श निकाय पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत करने के लिए अतिरिक्त बजट देने का निर्णय किया गया है।
संकल्प पत्र में मेट्रो का विस्तार, अमृत योजना जैसे मुद्दे शामिल
संकल्प पत्र में बीजेपी ने नई घोषणाएं करने की जगह अपनी पुरानी जारी योजनाओं को लेकर ही प्रचार करने पर जोर दिया है और इसी आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी जनता के बीच यह प्रचार कर रही है कि उसने इतनी अधिक योजनाओं का लाभ दिया है कि अब नई परियोजनाओं की आवश्यकता नहीं है। संकल्प पत्र में मेट्रो का विस्तार, अमृत योजना में सीवरेज का विस्तार, स्वच्छ जल बेहतर सफाई व्यवस्था, सुंदर नगरीय व्यवस्था जैसे सरकार के अन्य वादे इरादे भी पत्र में दर्ज हैं। इस संकल्प पत्र को महापौर सहित सभी प्रत्याशी घर-घर बांट रहे हैं।
28 प्वाइंट में सपा जारी की है अपील
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के लिए अपनी 28 प्वाइंट में अपील जारी की थी। कांग्रेस और बीएसपी ने अभी तक निकाय चुनाव के लिए अपना कोई संकल्प पत्र जारी नहीं किया है।
बीजेपी की टैगलाइन- 'आओ बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार’
निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने दो पन्नों का अपना 'नगर विकास संकल्प पत्र' जारी किया है। जिसके मुख पृष्ठ पर लिखा गया है 'आओ बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार।' इस पृष्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर लगाई गई है।
Updated on:
29 Apr 2023 04:22 pm
Published on:
29 Apr 2023 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
