6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में कल शाम थम जाएगा प्रचार, 4 मई को 37 जिलों में होगी वोटिंग

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में कल यानी 2 मई को शाम 6 बजे प्रचार- प्रसार थम जाएगा। प्रत्याशियों ने अपनी सभी दांव चल दिए हैं। 4 मई को पहले चरण की 37 जिलों में वोटिंग होनी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 01, 2023

voting will be 4 may held in 37 districts

4 मई को वोटिंग होगी।

UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सहगर्मियां तेज हैं। सभी दल अपने प्रत्याशी को जिताने में जनसभा और रैली कर रहे हैं। ऐसे में कल यानी 2 मई की शाम 6 बजे 37 जिलों में प्रचार प्रसार थम जाएगा। 4 मई को वोटिंग होगा। वोटिंग का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक है।

दरअसल, नियमानुसार मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना होता है। सार्वजनिक सभा आदि भी इससे पहले ही समाप्त करनी होती है। बुधवार शाम तक सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव बुलेटिन: मायावती की मुस्लिमों से खास अपील, सपा ने बदला कैंडिडेट, आज की 10 बड़ी खबरें
4 जिलों में जनसभा करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज 4 जिलों में ताबड़तोड़ जनसभा करेंगे। इसके अलावा बीजेपी कई नेता अपने प्रत्याशियों के प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं विपक्षी दल के स्थानीय नेताओं के सहारे प्रचार के मैदान में ताल ठोक रहे हैं। 2 दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी दल पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे और वोटरों को लुभाने के लिए कई दांव भी चलेंगे।

वहीं सरकारी एंजेसियां पहले चरण के जिलों में अपनी सक्रियता को बढ़ा देगी। जैसे कि कहीं कोई प्रत्याशी प्रचार में मतदाताओं को लालच तो नहीं दिए जा रहे हैं। इसके अलाव धन का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है। इस पर फोकस किया जा रहा है।

इन जिलों में पहले चरण का मतदान
शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।


यह भी पढ़ें: UP Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभवाना