22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav Results 2023: जानिए नये मेयर और जीते हुए प्रत्याशियों का कब होगा शपथ ग्रहण, पूरा प्लान जानें

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में मेयर के सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप कर दिया है। बीजेपी के 17 नगर निगमों पर मेयर चुनाव जीते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

May 15, 2023

nikay Chunav.jpg

एक दिन 17 मेयरों का होगा शपथ ग्रहण
यूपी निकाय चुनाव दो चरणों में 4 मई और 11 मई को हुई। 13 मई को रिजल्ट आया। अब चर्चा है कि इनका कब शपथग्रहण होना है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। इस बार सभी 17 शहरों में नगर विकास विभाग की तरफ से एक ही दिन मेयर को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा।


शपथ ग्रहण के एक महीने के अंदर नगर निगम सदन के साथ ही पालिका परिषद और पंचायत बोर्ड की मीटिंग होनी है। नगर पंचायतों की बोर्ड मीटिंग भी तय समय पर होना बहुत जरूरी है। 2017 के निकाय चुनाव में सदन और बोर्ड मीटिंग कई महीने बाद हुई। इसी वजह से निकाय के कार्यकाल में गड़बड़ हो गया।

निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले आम चुनाव से जोड़ रहे हैं
इस बार के यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा। पार्टी ने प्रदेश के सभी 17 मेयर सीटों को जीत लिया जो कि जमीनी स्तर पर एक बड़ी जीत है। इस जीत ने बीजेपी के छोटे नेताओं को उत्साहित किया है। सियायत के जानकार इस जीत को सीधे 2024 में होने वाले आम चुनाव से जोड़ रहे हैं।


बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि
इस चुनाव को अगर बीजेपी की नजर से देखें तो उसके लिए इस बार का निकाय चुनाव बड़ी उपलब्धि लेकर आया। पार्टी ने सभी मेयर सीटों को जीत लिया, सपा के गढ़ में भी बीजेपी ने सेंधमारी की। मुस्लिम प्रत्याशियों को भी इस बार पार्टी ने टिकट दिया जिनमें से कुछ ने जीत भी दर्ज की. बुरे प्रदर्शन की बात करें तो मेयर की इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जमानत तक जब्त करवा ली।