22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्षिता ने लखनऊ को दिलाया एकमात्र स्वर्ण, कानपुर  ने जीते तीन स्वर्ण

यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 14, 2020

हर्षिता ने लखनऊ को दिलाया एकमात्र स्वर्ण, कानपुर  ने जीते तीन स्वर्ण

हर्षिता ने लखनऊ को दिलाया एकमात्र स्वर्ण, कानपुर  ने जीते तीन स्वर्ण

लखनऊ। हर्षिता ने यूपी ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान लखनऊ के लिए स्वर्ण पदक जीता। वहीं कानपुर के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण सहित एक कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया। यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन (यूपीटीए) के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन काॅलेज के हाल में आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन संभल ने दो स्वर्ण, जालौन, फर्रूखाबाद ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीते।

इससे पूर्व उद्घाटन मुख्य अतिथि आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी जोर दिया।

उन्होंने 38 वर्ष से उल्लेखनीय योगदान के लिए यूपीटीए के कोषाध्यक्ष आरसी साहू को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यूपीटीए के अध्यक्ष सलिल सिंह ने कहा कि एसोसिएशन अच्छे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इससे पहले एसोसिएशन के सचिव चंद्र कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं

बालक सब जूनियर (21 किग्रा):-स्वर्ण: ऋषभ (जालौन), रजत: अभिनव (इटावा), कांस्य: आतिक्ष (रायबरेली) व वीर विश्नोई (संभल)।
बालक सब जूनियर (25 किग्रा):-स्वर्ण: निशांत सिंह (कानपुर), रजत: अभिनीत (इलाहाबाद), कांस्य: कृष (देवरिया) व दिव्यांशु (जालौन)
बालक सब जूनियर (38 किग्रा):-स्वर्ण: ऋषभ पाल (संभल), रजत: मोहम्मद एतियास (गाजीपुर), कांस्य: निष्कर्ष (बाराबंकी) व अर्जित तिवारी (गोंडा)
बालक सब जूनियर (41 किग्रा):-स्वर्ण: सागर (फर्रूखाबाद), रजत: प्रिंस सिंह (मेरठ), कांस्य: अंश दुबे (इलाहाबाद), कांस्य:कुंवर श्वेतांग आर्य (वाराणसी)
बालिका सब जूनियर (16 किग्रा से कम):-स्वर्ण:रिसिता (कानपुर), रजत: आध्या सिंह चैहान (जालौन)
बालिका सब जूनियर (18 किग्रा):-स्वर्ण: आरोही सिंह (कानपुर), रजत: अद्रिका (देवरिया)
बालिका सब जूनियर (22 किग्रा):- स्वर्ण: पूर्वी (संभल), रजत: निवेदिता (लखनऊ), कांस्य: वंशिका (कानपुर)
बालिका सब जूनियर (24 किग्रा):- स्वर्ण: हर्षिता (लखनऊ), रजत: अंबिका सोनी (वाराणसी), कांस्य: कात्यानी दीक्षित (उन्नाव) व आध्या (बाराबंकी)।