लखनऊ हरदोई , सीतापुर , लखीमपुर , सहित कई जिलों में बादलों की लुकाछिपी, चल रही है कही पर उमस है तो कही तेज हवा के साथ धूप, मौसम विभाग ने किया अलर्ट।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।17 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना रहेगी। 16 सितंबर तक कही भी मूसलाधार बारिश का आशंका नहीं है, इसके बाद 17-18 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी मौसम विभाग ने आज आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ में एक या दो स्थानों पर आज बारिश की संभावना जताई गई है। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा और महोबा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, संत रविदासनगर नगर, वाराणसी, चंदौली बारिश।
तेज बारिश का अलर्ट
कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी है।
इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।जौनपुर, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी जिले में भी बिजली गिरने के संकेत। सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर और मुरादाबाद में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी उम्मीद है। रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।