8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पर लगी रोक पर योगी सरकार देगी जवाब, पंचायत राज एक्ट में किया गया 11वां संशोधन

यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) को लेकर आरक्षण प्रक्रिया तय करने पर लगी अंतरिम रोक पर सरकार सोमवार को अपना जवाब दाखिल करेगी।

2 min read
Google source verification
पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पर लगी रोक पर योगी सरकार देगी जवाब, पंचायत राज एक्ट में किया गया 11वां संशोधन

पंचायत चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया पर लगी रोक पर योगी सरकार देगी जवाब, पंचायत राज एक्ट में किया गया 11वां संशोधन

लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) को लेकर आरक्षण प्रक्रिया तय करने पर लगी अंतरिम रोक पर सरकार सोमवार को अपना जवाब दाखिल करेगी। माना जा रहा है कि हाल ही में पंचायत राज एक्ट में किए गए 11वें संशोधन को आरक्षण तय करने की व्यवस्था में अपना जवाब बनाकर पेश कर सकती है। अगर शासन के जवाब से कोर्ट असंतुष्ट होता है और नए सिरे से आरक्षण तय किए जाने का आदेश देता है तब चुनाव कुछ समय के लिए टाले जा सकते हैं।

हाईकोर्ट ने जताई थी आपत्ति

बता दें कि शुक्रवार को हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान चुनाव पूर्व आरक्षण तय किए जाने की प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाते हुए जवाब मांगा था। याचिका में इस बात पर आपत्ति जताई गई थी कि जब रोटेशन के मुताबिक वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण तय किया जाना चाहिए लेकिन चुनाव में वर्ष 1995 को आधार वर्ष मानते हुए आरक्षण तय किए जा रहे हैं। कोर्ट के आदेश अनुसार, शनिवार को शासन में जवाब तैयार करवाया जा रहा था। शासन के जवाब की मूल भावना यह होगी कि बीते चुनावों में आरक्षण में रोटेशन की मूल भावना का पालन नहीं किया गया। बीते पांच चुनावों में जिस आरक्षण को नजरअंदाज किया गया है, उसको प्राथमिकता देने के लिए बीते चुनावों के आरक्षण को देखा जा रहा है।

पंचायत राज एक्ट में 11वां संशोधन

यूपी सरकार ने हाल ही में पंचायत राज एक्ट में 11वां संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार इसमें कहा गया है कि जिन जिलों में नए सिरे से परिसीमन होगा, उसमें नए सिरे से आरक्षण लागू करने के बजाय रोटेशन की प्रक्रिया को तवज्जो दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख से शुरू होगा नामांकन

ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: इन नियमों का नहीं रखा ध्यान तो प्रत्याशियों का नामांकन होगा रद्द