
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, उम्मीदवारों के लिए तय हुए चुनाव चिन्ह
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) होने वाले हैं। पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। वोटरों को लुभाने के लिए धरातल पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। उधर, मतदान केंद्रों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। इस बार मतदान के दौरान ग्राम प्रधान के पद पर 45 लोग चुनाव लड़ने का एक गांव से प्रवाधान होगा। इनके लिये अलग-अलग चुनाव चिह्न का मतपत्र होगा।
पंचायत चुनाव इस बार वही पुराने चुनाव चिन्ह से कराया जाएगा। मतपत्र आ चुके हैं। अभी और मतपत्र आने बाकी हैं। जो मत पत्र आए हैं, उसमें प्रधानी में तोप, पिस्टल, धनुष है और जिला पंचायत सदस्य में उगता सूरज, हेलीकॉप्टर, ताला, तराजू आदि हैं। इसके अलावा हल जोतता किसान, अनार, पुस्तक जैसे चिन्ह भी रहेंगे। चुनाव चिन्ह भी ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के वोटर आसानी से पहचान सकते हैं।
ग्राम प्रधान के चुनाव चिन्ह
चुनाव चिन्ह में ड्रम, तांगा, तोप, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबाल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, मारूति, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊ, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का फंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, बिजली का खम्भा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, मोमबत्ती व रिच चुनाव निशान आए हैं।
Published on:
11 Jan 2021 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
