
UP PCS 2024Exam के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कर लें। इसके लिए आपको UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर दिए एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करना होगा। आपको बता दें कि इस साल UPPSC एग्जाम के जरिए कुल 220 पदों पर भर्ती होगी।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, PCS 2024 में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 जनवरी 2024 से शुरू हो चुका है। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2024 है। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 29 जनवरी 2024 ही है। ऐसे में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
UP PCS 2024 के लिए ऐसे करें अप्लाई
1. UP PCS 2024 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
3. UPPSC UP Pre Examination 2024 Apply Online Form for 220 Post के लिंक पर क्लिक करें।
4. नए विंडो में खुले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
5. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस?
UP PCS 2024 में अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। इसके अलावा, एप्लीकेशन फीस SC और ST के लिए 65 रुपए है। वहीं, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपए जमा करने होंगे।
कब होगी UP PCS 2024 की परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने साल 2024 के लिए परीक्षा कैलेंडर को पहले ही जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस 2024 परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से जुड़े नए अपडेट देख सकते हैं।
Published on:
28 Jan 2024 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
