
सिपाही भर्ती का लिखित परीक्षा शेड्यूल घोषित, जानें- एग्जाम सेंटर में भूल कर भी न लायें ये चीजें
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के 41250 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती-2018 के लिये रिटेन एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा की तारीख 18 व 19 जून निर्धारित की है। सिपाही परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट 15 जून से लेकर 19 जून तक अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि 41250 पदों पर होने वाली सिपाही भर्ती के लिये 22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस के 23,250 पदों और पीएसी के 18000 पदों के लिये होनी वाली लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 18-19 जून को होने वाली सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी, वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच आयोजित होगी।
56 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
सिपाहियों के 41250 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा प्रदेश के 56 जिलों में करीब 860 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। हर जिले में एएसपी स्तर का अधिकारी परीक्षा का नोडल अधिकारी होगा। जोन व रेंज स्तर के अधिकारी पर्यवेक्षक होंगे। गौरतल है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 14 जनवरी को 23520 नागरिक पुलिस और 18 हजार पीएसी के सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
होगी माइनस मार्किंग
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा में दो-दो अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। मूल्यांकन में मानइस मार्किंग होगी। मतलब हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिये जाएंगे।
कैंडिडेट्स के लिये जरूरी बातें
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए दो घंटे पहले पुहंचना होगा
- जूता पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी
- एडमिट कार्ड के साथ फोटो, पहचान पत्र आदि लाना न भूलें
- कैंडिडेट्स का का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन भी होगा
ये चीचें लेकर न आयें कैंडिडेट
संचार उपकरण, स्मार्ट घड़ी, पाठय सामग्री, कागज, पेंसिल, ज्यामितीय बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेजर लाग टेबल, इलेक्ट्रानिक पेन आदि।
Updated on:
05 Jun 2018 12:33 pm
Published on:
04 Jun 2018 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
