7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Alert: बारावफात जुलूस को लेकर नई परंपरा की अनुमति नहीं – डीजीपी

UP Police Alert: पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी), आईजी और डीआईजी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी संभावित विवाद की स्थिति में पुलिस और राजपत्रित अधिकारी तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 14, 2024

UP Police Alert

UP Police Alert

UP Police Alert: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बारावफात और विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जुलूस निकालने के दौरान किसी भी नई परंपरा या नए रास्ते की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी), आईजी और डीआईजी को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी संभावित विवाद की स्थिति में पुलिस और राजपत्रित अधिकारी तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें।

यह भी पढ़ें: IPS Transfer: योगी सरकार ने 24 घंटे में 34 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि जुलूस और अन्य आयोजनों की सूची पहले से तैयार कर लें और आयोजकों तथा धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित करें। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखने की योजना बनाई गई है।

सख्त सुरक्षा उपाय

डीजीपी ने आदेश दिया है कि हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी मिल सके। जुलूसों के दौरान पुलिसकर्मियों का बॉक्स फॉर्मेशन बनाया जाएगा, जिसमें जुलूस के चारों तरफ पुलिसकर्मी सुरक्षा के घेरे में रहेंगे। सभी थाना प्रभारी और डिप्टी एसपी को छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Good News: उ.प्र. परिवहन निगम का नया कदम: बसों की लाइव लोकेशन अब यात्रियों के मोबाइल पर!

जुलूस की निगरानी

हर जुलूस पर ड्रोन से निगरानी रखने के साथ, सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय किया जाएगा। पैदल गश्त बढ़ाकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। डीजीपी ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों में कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन हो, ताकि शांति बनी रहे।