
UP Police Transfers
IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले 24 घंटों में 34 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। बुधवार को किए गए तबादलों में मुरादाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को गोरखपुर रेलवे का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि गोरखपुर रेलवे के एसपी अवधेश प्रताप सिंह को लखनऊ भेजकर उन्हें भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
12 आईपीएस अफसर 2018 बैच के, सात अधिकारियों को प्रोन्नति के साथ मिली नई जिम्मेदारी
कानपुर कमिश्नरेट में आईपीएस आरती सिंह और अंकिता शर्मा को डीसीपी बनाया गया है, जबकि चंद्रकांत मीना को वाराणसी कमिश्नरेट और साद मियां खां को गौतमबुद्ध नगर का डीसीपी नियुक्त किया गया है। 17 में से 12 अफसर वर्ष 2018 बैच के हैं, जिनमें से सात अधिकारियों को उसी जिले में प्रोन्नति देकर पोस्टिंग दी गई है।
इससे पहले मंगलवार को किए गए तबादलों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे और तीन अधिकारियों को पहली बार जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कानपुर कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी संतोष कुमार मीना को सीतापुर पीएसी 2वीं वाहिनी का सेनानायक और प्रयागराज 4 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रताप गोपेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद नियुक्त किया गया।
लखनऊ, कानपुर, आगरा, और गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में डीसीपी स्तर पर बड़े बदलाव
गौतमबुद्ध नगर से अनिल यादव को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया, जबकि सैयद अली अब्बास और सूरज कुमार राय को आगरा कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है। इसी क्रम में, वाराणसी कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शान्डियल को प्रयागराज पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है।
Updated on:
12 Sept 2024 08:15 am
Published on:
12 Sept 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
