
UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार यूपी पुलिस भर्ती के लिए 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों को अब परीक्षा की तारीख का इंतजार है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पूरी तरह से तैयारी में लगा है। बोर्ड को 50 लाख उम्मीदवारों का एग्जाम कराना किसी चुनौती से कम नहीं है।
इस एग्जाम को कराने के लिए परीक्षा केंद्रों , शिफ्ट का निर्धारण करना उम्मीदवारों के पहुंचने के इंतजाम और सबसे जरूरी परीक्षा में सोल्वर गैंग और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। बता दें कि इससे पहले किसी भी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन नहीं हुआ है।
लाइन में 1 पद के लिए 83 उम्मीदवार
आवेदन खत्म होने तक इस भर्ती के लिए 50 लाख 14 हजार उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके थे। इस तरह देखा जाए तो एक पद के लिए 83 उम्मीदवार लाइन में लगे हैं। 50 लाख में से 35 लाख पुरुष और 15 लाख महिलाएं हैं। पुरूषों के लिए एक पद पर 66 और महिलाओं के लिए 125 उम्मीदवारों से लड़ाई है।
बोर्ड ने 32 लाख आवेदन आने की उम्मीद लगाई थी। दरअसल पहले बोर्ड ने 6500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने के बारे में विचार किया था और परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को करने की योजना बनाई थी। लेकिन इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने के बाद बोर्ड परीक्षा कराने के लिए दो और तीन शिफ्टों पर विचार किया जा रहा है।
Published on:
25 Jan 2024 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
