27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती पर बड़ा अपडेट, यहां चेक करें परीक्षा की डेट, टाइमिंग

UP Police Bharti 2024: UPPRPB यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से परीक्षा की तारीख और टाइमिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 25, 2024

up_police.jpg

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार यूपी पुलिस भर्ती के लिए 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों को अब परीक्षा की तारीख का इंतजार है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पूरी तरह से तैयारी में लगा है। बोर्ड को 50 लाख उम्मीदवारों का एग्जाम कराना किसी चुनौती से कम नहीं है।

इस एग्जाम को कराने के लिए परीक्षा केंद्रों , शिफ्ट का निर्धारण करना उम्मीदवारों के पहुंचने के इंतजाम और सबसे जरूरी परीक्षा में सोल्वर गैंग और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। बता दें कि इससे पहले किसी भी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन नहीं हुआ है।

लाइन में 1 पद के लिए 83 उम्मीदवार
आवेदन खत्म होने तक इस भर्ती के लिए 50 लाख 14 हजार उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके थे। इस तरह देखा जाए तो एक पद के लिए 83 उम्मीदवार लाइन में लगे हैं। 50 लाख में से 35 लाख पुरुष और 15 लाख महिलाएं हैं। पुरूषों के लिए एक पद पर 66 और महिलाओं के लिए 125 उम्मीदवारों से लड़ाई है।

बोर्ड ने 32 लाख आवेदन आने की उम्मीद लगाई थी। दरअसल पहले बोर्ड ने 6500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने के बारे में विचार किया था और परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को करने की योजना बनाई थी। लेकिन इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने के बाद बोर्ड परीक्षा कराने के लिए दो और तीन शिफ्टों पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की परेड में कलाकारी दिखाएंगे ताजनगरी के ये कैडेट्स, पीआरडी कैंपस में दिखाए जौहर