
यूपी पुलिस भर्ती
UP Police Constable Bharti 2018:यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए इस बार सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2018 दिन सोमवार से शुरू हो गई है और 22 फरवरी 2018 दिन गुरूवार तक चलेगी। 22 फरवरी दिन गुरूवार के बाद आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल सीधी भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी तैयारी पूरी कर लें। जिससे उन्हें पुलिस कॉन्स्टेबल की सीधी भर्ती में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी PAC की भर्तियों में 18000 पदों पर महिलाएं आवेदन नहीं कर सकेंगी। वहीं आरक्षी नागरिक पुलिस RCP के 23520 पदों में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के लिए 02%, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 05%, होमगार्ड्स के लिए 05% का क्षैतिज आरक्षण भर्ती के समय सुनिश्चित किया गया है।
आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल सीधी भर्ती में उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।
1. उम्मीदवार अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
2. उम्मीदवार ई-चालान के माध्यम से ऑफलाइन भी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता किसी बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा पास या मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है।
आयु सीमा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल सीधी भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल सीधी भर्ती से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आवेदन में सही और योग्य पाए गए उम्मीदवारों को 300 नंबर की लिखित परीक्षा से सबसे पहले देनी होगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग का प्राविधान भी किया गया है। अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो सही दिए गए उत्तरों में से अंक काट लिए जाएंगे।
ऐसे करें online आवेदन
1. उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती के आवेदन के लिए इस apply online पर क्लिक करें।
2. उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा शुल्क के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
http://prpb.gov.in/Default.aspx
3. फिर Candidate Login पर क्लिक करके अपनी फीस जमा करें।
4. उम्मीदवार फीस जमा करने के बाद यूपी पुलिस भर्ती के फाइनल आवेदन के लिए Modify Submitted Application पर क्लिक करें।
5. उम्मीदवार यूपी पुलिस सीधी भर्ती-2018 की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
http://www.uppbpb.gov.in/Constable-18/Constable-2018-VIG20180114.pdf
Updated on:
24 Jan 2018 12:52 pm
Published on:
23 Jan 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
