
लखनऊ. सोशल मीडिया पर पुलिसवाले का एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें उसने आलाधिकारियों से 10 दिन की छुट्टी मांगी है। सिपाही का कहना है कि अगर उसे छुट्टी न मिली उसकी पत्नी से उसे छोड़ देगी। सिपाही का ये आवेदन पत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रार्थी सिपाही ने सहायक पुलिस अधीक्षक व प्रतिसार निरीक्षक प्रथम को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का कहना है कि वह बीते चार महीनों से ड्यूटी पर तैनात है। अब तक उसे छुट्टी नहीं मिली। उसने कहा कि अगर इस बार वह छुट्टी पर नहीं गया तो पत्नी उसे छोड़ भी सकती है। ऐसे में उसे छुट्टी की दरकार है।
10 दिन से कम की छुट्टी पर राजी नहीं है पत्नी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर में प्रार्थी सिपाही ने लिखा है कि उसकी पत्नी चाहती है कि वह कम से कम 10 दिन की अवकाश लेकर घर आये। पत्नी की नाराजगी का जिक्र करते हुए सिपाही ने लिखा है कि उसकी पत्नी का कहना है कि अगर 10 दिन से कम की छुट्टी मिले तो उसे घर आने की जरूरत नहीं है।
सिपाही बोला- थक गया हूं साहब, 10 दिन का सीएल दें
सिपाही ने लेटर में लिखा है लगातार काम करने की वजह से वह मानसिक रूप से थक चुका है। साथ ही पत्नी के छोड़ जाने के डर से भी वह व्यथित है। सिपाही ने लिखा है कि महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 12 मई 2018 से उसे 10 दिन का सीएल अवकाश प्रदान किया जाये।
प्रतिसार निरीक्षक बोले- सेंशन हो गई छुट्टी
इंटरनेट पर मौजूद खबरों के मुताबिक, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम राणा महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सिपाही की छुट्टी स्वीकृत कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश की योजना शुरू हुई थी, फिलहाल वो बंद है।
Published on:
14 May 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
