
UP Police Exam Admit Card 2024
UP Police Exam Admit Card 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों ने ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in. से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1- यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
2- होमपेज पर दिए गए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
3- मांगी गईं लॉगिन डिटेल्स एंटर करें।
4- इसके बाद यूपी पुलिस का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
5- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अलग-अलग तिथियों में अपलोड किया होगा। आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड आज अपलोड कर दिया है। इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा का 21 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा का 22 अगस्त को, 30 अगस्त की परीक्षा का 27 अगस्त को और 31 अगस्त की परीक्षा का 28 अगस्त को एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा।
यह परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है और दूसरी पाली का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है। प्रत्येक परीक्षा दिवस से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Published on:
20 Aug 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
