31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police: ट्रैफिक रूल्स फॉलो के लिए पुलिस ने ढूंढा अनूठा तरीका, फिल्म JAWAN के जरिये दी सलाह

UP Police: लोगों को 'ट्रैफिक रूल्स का पाठ' पढ़ाने के लिए पुलिस सख्ती संग मनोरंजन का भी प्रयोग करने लगी है। इसके बाद यूपी पुलिस के इस अनूठा तरीके की जोरशोर से चर्चा शुरू हो गई है। आइये जानते हैं वो तरीका...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Sep 11, 2023

UP Police gave unique advice to follow traffic rules through Shahrukh Khan film Jawan

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए यूपी पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका

UP Police: लोगों में ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरुकता फैलाने के अपने इनोवेटिव और इंगेजिंग मैथड्स के लिए चर्चित दिल्ली और यूपी पुलिस ने एक बार फिर अनूठा प्रयोग किया है। उसने एक अनोखी ट्रैफिक एडवाइजरी तैयार की है। जिसमें बड़ी चतुराई से शाहरुख खान की हालिया फिल्म 'जवान' का एक सीन शामिल किया है। यानी अब फिल्मों के जरिये भी पुलिस यातायात नियमों का पालन करने लोगों को जागरूक कर रही है। दिल्ली पुलिस की तर्ज पर यूपी पुलिस ने लेटेस्ट रोड सेफ्टी एडवायजरी में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को जरिया बनाया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय कल्चर के प्रभाव का उपयोग किया है। यानी जवान फिल्म को जरिया बनाया है। यूपी पुलिस नेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें नई रिलीज हुई फिल्म 'जवान' से शाहरुख खान के कैरेक्टर की एक इमेज है। इसमें लिखा-जवान हो या बूढ़ें, टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें। इसके बाद ट्विटर पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं। वहीं अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

आइये जानते हैं किसने क्या लिखा?
यूपी पुलिस के ट्वीट पर एक यूजर अंकिता चौधरी ने लिखा कि "एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे यूपी पुलिस" वहीं एक यूजर नरगिस बानो ने लिखा "मतलब यूपी पुलिस का कहना है कि जवान मूवी अगर मोटरसाइकिल से देखने जाए तो हेलमेट ज़रूर लगाये।"

एक यूजर विपिन तिवारी ने लिखा "यूपी पुलिस रॉकिंग" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा "यह आदेश पुलिस विभाग के सम्मानित अधिकारियों को भी लागू होना चाहिये, क्योंकि बहुत सारे राज्यों में वायरल फोटो में ट्विटर और सोशल मीडिया में कुछ पुलिस विभागीय अधिकारी गण बिना हेलमेट पाये जाते हैं। ये देख के जनता के मन में मतभेद होता है कि जनता के लिये ही नियम है फिर इससे इतर हेलमेट नहीं पहनने वाले सिर्फ़ उन सभी सम्मानित अधिकारियों के लिये भी नियम है। अतः जनता और आधिकारियों से विनम्र निवेदन है की सभी हेलमेट पहनें। नोट ऊंचा वाला चालु छाप हेलमेट नहीं।"