18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस के 21,000 सिपाहियों का होगा प्रमोशन, बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल

उत्तर प्रदेश पुलिस में 21,000 सिपाहियों का प्रमोशन सेनिओरिटी के आधार पर किया जा रहा है। इन सभी सिपाहियों का प्रमोशन हेड कांस्टेबल के रैंक पर किया जा रहा है। इनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Harsh Pandey

Nov 21, 2022

up_constable_2022.jpg

उत्तर प्रदेश पुलिस में 21,000 सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही सिपाहियों के प्रमोशन का आदेश जारी होगा। पुलिस विभाग की ओर से इसकी आखिरी तारीख अभी तय नहीं है।

DGP मुख्यालय में इस आधार पर होगा प्रमोशन

यूपी पुलिस DGP मुख्यालय में 21,000 पुलिस सिपाहियों का प्रमोशन वरिष्ठता के आधार पर होगा। इसके बाद इन सिपाहियों को हेड कांस्टेबल रैंक पर विभिन्न जिलों में तैनाती दी जाएगी।

पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक तैनाती के आदेश जल्द जारी किए जायेंगे जिसके बाद आगे का प्रोसेस पूरा होगा।

यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती प्रक्रिया जल्द

प्रमोट होने वाले पुलिस सिपाहियों में स्पोर्ट्स कोटे से 534 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया अलगे महीने पूरी होगी। जनवरी महीने के पहले हफ्ते में फाइनल रिजल्ट घोषित होगा। कुल 335 पदों पर पुरुष और 199 पदों पर महिलाओं का सिलेक्शन होगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की प्रक्रिया लंबित

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत 26,000 से अधिक कांस्टेबल रिक्त पदों के लिए भी नोटिफिकेशन जल्द रिलीज किया जाएगा। कोरोना काल से रुकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया करवाने की मांग सोशल मीडिया से लेकर सड़क कई बार उठ चुकी है।