25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस का विशेष अभियान ‘नमस्ते लखनऊ’ 1 मार्च से, सुबह और शाम टहलने वालों का पुलिस जानेगी हाल

रात में लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति, रात्रि में तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Feb 25, 2020

यूपी पुलिस का विशेष अभियान ‘नमस्ते लखनऊ’ 1 मार्च से, सुबह और शाम टहलने वालों का पुलिस जानेगी हाल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए पुलिस एक खास योजना शुरू करने जा रही है। पुलिस राजधानी लखनऊ की सड़कों पर सुबह और शाम टहलने वालों के लिए ‘नमस्ते लखनऊ’ के नाम से 1 मार्च से विशेष अभियान की शुरूआत करने जा रही है। साथ ही वॉक पर निकलने वालों से नमस्ते करते हुए पुलिस मिलेगी और उनका हालचाल भी जानेगी और शहर के सभी पार्कों के आस-पास हर थाने की मोबाइल टीम भी गश्त करेगी।

यूपी पुलिस 'नमस्ते लखनऊ' अभियान के तहत अब सुबह-शाम पार्कों में टहलने वालों को नमस्ते करेंगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 'नमस्ते लखनऊ' नाम से यह नई पहल शुरू की है। यह अभियान एक मार्च से रोजाना सुबह और शाम 5.30 से सात बजे तक चलाया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त मोबाइल व पीआरवी गाड़ी लगाई जाएंगी। सभी गाड़ियों पर 'नमस्ते लखनऊ' अंकित किया जाएगा। इन गाड़ियों पर एक दारोगा व दो महिला सिपाहियों समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वह 'नमस्ते लखनऊ' बोलकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। उनकी समस्याएं पूछेंगे और समाधान भी कराएंगे। पुलिस कमिश्नर पांडेय ने बताया कि इस अभियान में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे लोगों से अच्छा व्यवहार करें।

28 व 29 फरवरी को ट्रेनिंग का परीक्षण

पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों से उनका संक्षिप्त विवरण, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी लेंगे। अपने नंबर भी उन्हें देंगे, जिससे लोग जरूरत पर उनसे संपर्क कर सकें। मंगलवार से तीन दिन इन पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 28 व 29 फरवरी को उच्चाधिकारी ट्रेनिंग का परीक्षण करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अभी भी कुछ लोग थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। पुलिस को सूचनाएं देने से घबराते हैं। उनका डर दूर करने के लिए पुलिसकर्मी उनके साथ संवाद स्थापित करेंगे। इससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े। इसके लिए 'नमस्ते पुलिस' का विशेष अभियान एक मार्च से लखनऊ में शुरू हो जाएगा।

रात में लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति, रात्रि में तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस

राजधानी लखनऊ में रात में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब रात के समय भी मुस्तैद रहेगी। पुलिस आयुक्त ने जाम लगने वाले स्थानों पर रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने के निर्देश दिए। इस पर एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने सोमवार रात कुल 14 स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनात कर दी गई है। एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, सभी स्थानों पर एक-एक उपनिरीक्षक यातायात के नेतृत्व में तीन-तीन सिपाही लगाए गए हैं। इससे रात में लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा। चिह्न्ति स्थानों पर देर रात में जाम लगने की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं नो एंट्री खुलने के बाद लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिससे अब लोगों को राहत मिलेगी।

इन स्थानों पर रहेगी यातायात पुलिस तैनात

ट्रांसपोर्ट नगर मोड़
शहीद पथ कानपुर रोड
दुबग्गा तिराहा
मुंशी पुलिया चौराहा
आइआइएम भिठौली तिराहा
जुनाबगंज तिराहा
अहिमामऊ अंडरपास तिराहा
पॉलिटेक्निक चौराहा
हजरतगंज चौराहा
खुर्रम नगर चौराहा
टेढ़ी पुलिया चौराहा
कमता चौराहा
बारहबिरवा चौराहा
नादरगंज तिराहा