
अखिलेश यादव का कहना है कि साजिश के तहत सपा के विधायकों की सदयस्ता छीनी जा रही है
अखिलेश ने हाल ही में कहा है कि उनके विधायकों की सदस्यता छीनने के लिए भाजपा प्लान बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आजम खान और अब्दुल्ला की विधायकी छीनने के लिए बाकायदा विशेष अफसर रामपुर में लगाए गए। अब कानपुर के सीसामऊ से उनकी पार्टी के MLA इरफान सोलंकी के लिए यही प्रोग्राम बन रहा है। उसकी भी विधायकी छीनी जाएगी।
जेल में बंद इरफान पर आ सकता है जल्द फैसला
इरफान के बारे में अखिलेश खुद कह चुके हैं। वहीं 2 और ऐसे विधायक हैं, जिनकी विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है। सबसे पहले बात इरफान सोलंकी की कर लेते हैं। सपा विधायक इरफान सोलंकी काफी समय से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ आगजनी, रंगदारी समेत कई मामले चल रहे हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी उन पर कार्रवाई की गई है।
इरफान के खिलाफ दर्ज आगजनी केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेज दिया गया है। ऐसे में इस पर जल्दी ही फैसला आ सकता है। जिस तरह से अब्दुल्ला को धरना देने से जुड़े मामले और हाल ही में राहुल गांधी को मानहानि केस में ही 2 साल की सजा हो गई, उससे ये अंदेशा सपा को है कि इरफान को 2 साल से ज्यादा की सजा होगी और उनकी सदस्यता चली जाएगी।
चमरौआ विधायक के सिर पर भी तलवार
रामपुर की चमरौआ सीट से विधायक नसीर खां पर एक के बाद एक कई मुकदमें बीते कुछ महीने में दर्ज हो चुके हैं। इसमें सबसे अहम मामला शत्रु संपत्ति कब्जाने का है, जिसमें आजम खान भी उनके केसवार हैं। इस केस में जिस तेजी से सुनवाई हो रही है। उससे रामपुर में चर्चा है कि सदर और स्वार के बाद चमरौआ सीट भी खाली हो सकती है।
कैराना विधायक पर आरोप तय
कई मुकदमों का सामना कर रहे और जेल से ही 2022 का चुनाव जीतने वाले कैराना विधायक नाहिद हसन पर भी संकट के बादल हैं। नाहिद के खिलाफ बीते महीने सहारनपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने धमकी देने के एक केस में आरोप तय कर दिए हैं।
2018 के इस मुकदमें के अलावा इसी कोर्ट में नाहिद हसन के खिलाफ सरसावा थाना घेराव का मामला भी दर्ज है। इस केस में 27 अप्रैल को आरोप तय हो सकते हैं। नाहिद पर आरोप तय होने के बाद सपा नेताओं में ये सुगबुगाहट है कि उनको सजा हो सकती है। ऐसा हुआ तो उनकी भी सदस्यता जा सकती है।
Updated on:
04 Apr 2023 07:44 pm
Published on:
04 Apr 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
