
लखनऊ. प्रदेश के पॉलीटेक्निक में एडमिशन लेने के इचछुक छात्र गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पोर्टल खोल दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के संयुक्त सचिव एफआर खान ने बताया कि पॉलीटेक्निक में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ इस बार आधार नंबर दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है। इसी के चलते एनआईसी से इसको लिंक कराने में समय लग गया। वहीं, ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने के लिए एसबीआई से पेमेंट मोड को भी सुरक्षित बनाना था। यह दोनों प्रक्रिया बुधवार शाम तक पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल, 21 दिसंबर से छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के पोर्टल jeecup.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
अभ्यर्थियों के लिए आधार नम्बर देना जरूरी है। एंट्रेंस एग्जाम में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए परिषद ने यह कदम उठाया है। यह जानकारी संयुक्त परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने दी। वहीं, जेईईसीयूपी 2018 (यूपी पॉलिटेक्निक) आवेदन पत्र दिसंबर 2017 के तीसरे हफ्ते से जारी किया जाएगा। बता दें, 22 अप्रैल 2018 को पॉलीटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम होंगे। प्रदेश के निजी, अनुदानित और राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एंट्रेंस एग्जाम कराता है। जिसके आधार पर पॉलीटेक्निक में एडमिशन होते है।
इन बतों का रखें ध्यान
हर साल पॉलीटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम में दूसरे के स्थान पर बैठकर एग्जाम देने के मामले पकड़ में आते हैं। जिसको लेकर परिषद की तैयारियों पर भी क्वेश्चन उठते रहे हैं। इस तरह की तमाम गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार आयोजित होने वाले एग्जाम में कैंडीडेट्स के लिए आधार नम्बर देना कंपल्सरी कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि आधार कंपल्सरी होने से दूसरे के स्थान पर बैठकर एग्जाम देना पोसिबल नहीं होगा। इससे एंट्रेंस एग्जाम में होने वाली गड़बड़ी कम होंगी।
Published on:
21 Dec 2017 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
