
पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल और उनकी कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ यूपी रेरा ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने मुनाफ पटेल के दोनों बैंक खाते सीज कर लिए हैं। प्राधिकरण ने मुनाफ के करीब 52 लाख रुपये जब्त भी जब्त किए हैं।
मुनाफ की कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बाकी निदेशकों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। मुनाफ पटेल की कंपनी ने निवेशकों की रकम नहीं लौटाई थी, इसलिए ये कार्रवाई हुई है।
बिल्डर के खिलाफ वसूली की कार्रवाई जारी रहेगी
ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-10 में निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का वनलीफ ट्रॉय नाम से प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट के समय से पूरा ना होने पर यूपी रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी किया। आदेश जारी के बाद पालन ना होने पर यूपी रेरा आरसी जारी कर रहा है। जिला प्रशासन के पास बिल्डर के खिलाफ यूपी रेरा की करीब 10 करोड़ की रकम की 40 से ज्यादा आरसी लंबित हैं।
आरसी की वसूली के लिए दादरी तहसील की टीम कोशिश कर रही है, लेकिन बिल्डर पैसा नहीं दे रहा है। तहसील की टीम ने विधिक सलाह लेने के बाद कंपनी के डायरेक्टरों से भी वसूली शुरू की है। क्रिकेटर मुनाफ पटेल भी कंपनी में डायरेक्टर हैं। मुनाफ का नोएडा और गुजरात में एक्सिस बैंक की दो ब्रान्च में खाते हैं। इन दोनों खाताओं को सीज कर आरसी की धनराशि की वसूली की गई है।
कंपनी पर दस करोड़ का बकाया
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के मुताबिक अभी भी बिल्डर के खिलाफ यूपी रेरा की करीब 10 करोड़ की रकम बकाया है। वसूली के लिए प्रशासनिक टीम ने कंपनी के निदेशकों की संपत्ति जब्त करनी शुरू कर दी है।
आरसी पर बिल्डर के खिलाफ भी हो रही कार्रवाई- सुहास एलवाई
निवास प्रमोटर्स ने साल 2017 में अपने प्रोजेक्ट को यूपी रेरा में पंजीकृत कराया था। तय समय में काम पूरा ना होने पर यूपी रेरा ने बिल्डर को एक और मौका दिया। काम फिर भी पूरा नहीं हुआ और इसी साल इस प्रोजेक्ट का पंजीकरण भी खत्म हो गया।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि यूपी रेरा की आरसी पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में कंपनी के निदेशक मुनाफ पटेल के बैंक खाते सीज किए गए हैं।
Updated on:
16 Dec 2022 10:10 am
Published on:
16 Dec 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
