23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के कई शहरों के लिए अब आनंद विहार से नहीं कौशाम्बी से मिलेगी बस

उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए दिल्ली के आनंद विहार बस स्टेशन से चलने वाली बसें अब कौशाम्बी से संचालित होंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Nov 03, 2017

UPSRTC

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 22 हज़ार गांव को बस सेवा से जोड़ने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। परिवहन निगम मुख्यालय में शुक्रवार को प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद प्रबन्धक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि 22 हज़ार गांव को बस सेवा से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ और बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

यह भी पढ़ें - एक नवंबर से बदल जाएगा ट्रेनों के आने-जाने का समय, जानिए ट्रेनों की नई समय सारिणी

यह भी पढ़ें - अब यूपी की सड़कों पर दिखेगी बाइक टैक्सी, परमिट के लिए तैयार हुआ नियम

यात्री के किराये में होगी बचत

उन्होंने बैठक में निर्देश जारी किये कि आनन्द विहार से बसों की आईडियल पार्किंग समाप्त कर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मार्गो एवं गन्तव्य स्थानों की समस्त क्षेत्रों की साधारण बसों को कौशाम्बी बस स्टेशन से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे यात्रियों के किराये में प्रति यात्री लगभग 14 रूपये की कमी होगी।जिन रूटों की बसों को आनंद विहार से हटाकर कौशाम्बी से संचालित किया जाना हैं, उनकी सूची इस तरह है -

- दिल्ली से झांसी तक और उससे आगे जाने वाली बस सेवाएं
- दिल्ली से गोरखपुर और उससे आगे जाने वाली बस सेवाएं
- दिल्ली से इलाहाबाद और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से आजमगढ़ एवं उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से कानपुर और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से लखनऊ और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से उरई-झांसी तक और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से लखनऊ वाया बरेली और उससे आगे तक संचालित सेवाएं

यह भी पढ़ें - यूपी में बुजुर्गों को इस साल नहीं मिलेगा मुफ्त तीर्थयात्रा का मौक़ा, अखिलेश सरकार ने शुरू की थी योजना

यह भी पढ़ें - भारत दर्शन में दिखी देश की झांकी, आईआरसीटीसी ने जारी किये यूपी सहित देश-विदेश के लिए सस्ते टूर पैकेज