
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 22 हज़ार गांव को बस सेवा से जोड़ने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। परिवहन निगम मुख्यालय में शुक्रवार को प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद प्रबन्धक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि 22 हज़ार गांव को बस सेवा से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुलभ और बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
यात्री के किराये में होगी बचत
उन्होंने बैठक में निर्देश जारी किये कि आनन्द विहार से बसों की आईडियल पार्किंग समाप्त कर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के मार्गो एवं गन्तव्य स्थानों की समस्त क्षेत्रों की साधारण बसों को कौशाम्बी बस स्टेशन से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे यात्रियों के किराये में प्रति यात्री लगभग 14 रूपये की कमी होगी।जिन रूटों की बसों को आनंद विहार से हटाकर कौशाम्बी से संचालित किया जाना हैं, उनकी सूची इस तरह है -
- दिल्ली से झांसी तक और उससे आगे जाने वाली बस सेवाएं
- दिल्ली से गोरखपुर और उससे आगे जाने वाली बस सेवाएं
- दिल्ली से इलाहाबाद और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से आजमगढ़ एवं उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से कानपुर और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से लखनऊ और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से उरई-झांसी तक और उससे आगे संचालित होने वाली सेवाएं
- दिल्ली से लखनऊ वाया बरेली और उससे आगे तक संचालित सेवाएं
Published on:
03 Nov 2017 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
