1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rojgar Samachar यूपी सरकार निकलेगी यूपी में 1 लाख सरकारी नौकरियां

UP rojgar samachar : Sarkari Naukri उत्तर प्रदेश में सरकारी पदों में भर्तियाँ...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Aug 17, 2017

JOB

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिये भाजपा ने अपने घोषणापत्र में रोजगार को अहम भूमिका दी थी। अब उसे पूरा करने का समय आ गया है। भाजपा सरकार अपने मैनीफेस्टो के अनुपालन में लग गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को एक साल के अंदर एक लाख से ज्यादा नौकरियों देने का फैसला कर लिया है। युवाओं के लिए इस बड़े तोहफे के लिए योगी सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों के ब्यौरा 31 अगस्त तक के अंदर मांगा है।


सीएम को पूरी जानकारी देने के लिए मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सभी विभागों मेंरिक्त पदों और आने वाले दो साल में खाली होने जा रहे पदों का ब्यौरा सभी विभाग के अफसरों से मांगा है। जैसे ही विभागों से खाली पदों का ब्योरा मिल जाएगा, अक्टूबर माह तक विभागवार भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

इन विभागों में हैं बम्पर नौकरियां

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिन विभागों में ज्यादा पद खली हैं उनमें से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग प्रमुख हैं। इन विभागों में बड़े पैमाने पर पद रिक्त है। इन विभागों में भर्तियों की सूचना जल्द जारी किये जाने की तैयारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से कई भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगी दी गयी थी। जिन नौकरियों पर रोक लगायी गयी उनमें दारोगा भर्ती प्रक्रिया, शिक्षा विभाग की कई भर्तियां आदि प्रमुख हैं। अब भर्ती पर लगी रोक हटा ली गयी है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा भर्तियां

उत्तर प्रदेश में जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन हो जाएगा। इसके बाद उसके माध्यम से भर्तियां शुरू हो जाएंगी। इस बीच स्वास्थ्य विभाग में जिलेवार संविदा डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती के लिए भी यूपी सरकार ने विज्ञापन जारी किये हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में समूह ग और ख के विभिन्न पदों पर भर्तियों की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें

image