18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गांव में ही छह हजार रुपए महीना कमाएंगी महिलाएं, सरकार ने शुरू की तैयारी

- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रवासी महिलाओं को गांव में ही छह हजार रुपए कमाने के अवसर देगी- यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने शुरू की कार्ययोजना, महिलाओं को जरूरत के हिसाब से काम और प्रशिक्षण भी मिलेगा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 12, 2020

UPSRLM

Demo Pic

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रवासी महिलाओं को गांव में ही छह हजार रुपए कमाने के अवसर देने की तैयारी में है। महानगरों और दूसरे राज्यों से गांवों में लौटे 5.5 लाख परिवारों की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। काबिलियत और रुचि के मुताबिक उन्हें काम दिया जाएगा। मिशन ने इसकी कार्ययोजना भी शुरू कर दी है। मिशन की ओर से शुरू हुई मैपिंग के दौरान महिलाओं से पूछा जा रहा है कि वह क्या काम कर सकती हैं? क्या कुछ ऐसा भी काम करना चाहेंगी जिसमें उन्हें किसी प्रकार की प्रशिक्षण की जरूरत है? महिलाओं की रुचि के आधार पर उन्हें स्वरोजगार के लिए चुना जाएगा। जिन्हें प्रशिक्षण की जरूरत है उन्हें कौशल विकास मिशन से 10 दिन का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण पूरा होते ही उन्हें गांव की स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के फंड से तत्काल काम शुरू करने के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी।

स्वयं सहायता समूहों के पास इस समय मास्क, सेनेटाइजर के साथ ही पीपीई किट बनाने का बड़ा काम है। इसके अलावा अब स्कूल ड्रेस तैयार करने का काम शुरू होने जा रहा है। करीब एक करोड़ स्कूल ड्रेस तैयार किया जाना है। इस काम में बड़ी तादाद में महिलाएं सिलाई से जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा फेस मास्क, आचार-मुरब्बा निर्माण, मसाला पिसाई व पैकिंग, धूप-अगरबत्ती, सोलर लैंप निर्माण, पशुपालन, सब्जी की खेती व कारोबार, घरेलू सामान बेचने का काम, बिल्डिंग मैटेरियल बिक्री आदि कामों में भी उन्हें जोड़ा जाएगा। इनमें महिलाएं गांव में ही न्यूनतम पांच से छह हजार रुपये तक महीने कमा सकेंगी।

निदेशक बोले
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक आईएएस सुजीत कुमार के बताते हैं कि स्वयं सहायता समूह से जोड़ी जाने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 400 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। इसमें से 200 करोड़ रुपये समूहों को देने का काम शुरू हो चुका है। योजना के तहत कम से कम चार से पांच लाख ग्रामीण महिलाओं को समूहों से जोड़कर रोजगार से जोड़ा जाएगा।