Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़का यूपी का संत समाज, सीएम योगी पर दिया था विवादित बयान

Congress President: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए गए विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर यूपी के संत समाज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के खिलाफ आक्रोश है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Nov 11, 2024

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़का यूपी का संत समाज, सीएम योगी पर दिया था विवादित बयान

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़का यूपी का संत समाज, सीएम योगी पर दिया था विवादित बयान

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया विवादित बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में गर्मा गया है। खड़गे ने योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगी दलों के साथ ही संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में दिया था ये बयान

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संतों को लेकर कहा था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे का ये बयान अब एक विवाद का रूप ले चुका है और इसे लेकर भाजपा और संत समाज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लग रहा है।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने गर्भवती महिलाओं को दिया गिफ्ट, अब निजी केंद्रों पर भी फ्री में करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड

भाजपा और सहयोगी दलों ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर बोला हमला

भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भी खड़गे के बयान पर हमला बोला। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे कांग्रेस की पुरानी मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा से झूठ बोलने और समाज में दरार डालने का रहा है। कांग्रेस ने कभी भी हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का सम्मान नहीं किया। कांग्रेस पार्टी की तुलना मुगल आक्रांताओं से करते हुए ब्रजेश पाठक ने तत्काल माफी मांगने के लिए कहा।

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बांटकर सत्ता हासिल करने का है। कांग्रेस ने पिछड़े, दलित और मुस्लिम समुदायों को धोखा दिया है। सत्ता में रहते हुए इस पार्टी ने कभी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और किसानों के हित पर ध्यान नहीं दिया। बिना वजह की बयानबाजी करके ये केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले- योगी सच्चे संत, प्रलोभन में फंस सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया

संत समाज ने खड़गे के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

खड़गे के बयान पर संत समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि खड़गे का बयान घटिया और निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर वह हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति पर हमले करना बंद नहीं करती, तो संत समाज इसका कड़ा प्रतिकार करेगा। स्वामी जितेन्द्रानंद ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को ऑल इंडिया चर्च कमेटी बताते हुए कहा कि वह हिंदू और सनातन धर्म पर प्रहार करना छोड़ दें अन्यथा संत समाज कड़ा प्रतिकार करेगा।

अयोध्या के संत करपात्री जी महाराज ने खड़गे की निंदा की

वहीं अयोध्या के संत स्वामी करपात्री जी महाराज ने भी खड़गे के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम में 'खड़ग' होता है, जिसका काम होता है बांटना और काटना, जबकि योगी आदित्यनाथ का नाम 'योग' से जुड़ा है, जिसका मतलब होता है जोड़ना। स्वामी करपात्री जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिंदू धर्म पर हमला करने वालों का समर्थन किया है।