
यूपी के कॉलेजों में स्कॉलरशिप (UP scholarship) और आवेदन फीस जमा करने को लेकर समय सीमा की छूट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने एससी-एसटी के विद्यार्थियों को आवेदन के लिए मार्च तक की समय सीमा, जबकि स्कॉलरशिप में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 18 जनवरी तक के समय को लेकर सवाल उठाए हैं। एसोसिएशन ने मांग करते हुए सामान्य, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्रों को भी सामान समय देने की अपील की है। फेडरेशन के अनुसार, विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया और रिजल्ट में देरी होने की वजह से छात्रों को स्कॉलरशिप (UP scholarship) आवेदन में कम समय मिला।
एसोसिएशन के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से रजिस्टर्ड कॉलेजों में ही हजारों छात्र-छात्राएं आवेदन करने से चूक गए हैं। और अगर प्रदेशभर की बात करें तो यह संख्या लाखों में होगी। एसोसिएशन ने शासन से एससी-एसटी के समान ही अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी 31 मार्च तक आवेदन का समय देने की मांग की है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रस्तावित प्रवेश प्रक्रिया से पहले सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों से विभिन्न बिंदुओं पर बात करने की अपील भी की है।
Published on:
30 Jan 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
