18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी स्कॉलरशिप आवेदन में एससी एसटी को छोड़ सबके फॉर्म बंद, समय सीमा बढ़ाने की मांग

UP Scholarship 2024: सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन में सामान्य, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रों को भी 31 मार्च तक आवेदन करने की छूट देने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Jan 30, 2024

up_scholarship_scheme.jpg

यूपी के कॉलेजों में स्कॉलरशिप (UP scholarship) और आवेदन फीस जमा करने को लेकर समय सीमा की छूट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने एससी-एसटी के विद्यार्थियों को आवेदन के लिए मार्च तक की समय सीमा, जबकि स्कॉलरशिप में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 18 जनवरी तक के समय को लेकर सवाल उठाए हैं। एसोसिएशन ने मांग करते हुए सामान्य, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्रों को भी सामान समय देने की अपील की है। फेडरेशन के अनुसार, विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया और रिजल्ट में देरी होने की वजह से छात्रों को स्कॉलरशिप (UP scholarship) आवेदन में कम समय मिला।

एसोसिएशन के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से रजिस्टर्ड कॉलेजों में ही हजारों छात्र-छात्राएं आवेदन करने से चूक गए हैं। और अगर प्रदेशभर की बात करें तो यह संख्या लाखों में होगी। एसोसिएशन ने शासन से एससी-एसटी के समान ही अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी 31 मार्च तक आवेदन का समय देने की मांग की है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रस्तावित प्रवेश प्रक्रिया से पहले सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों से विभिन्न बिंदुओं पर बात करने की अपील भी की है।