
उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते से सर्दी ने कहर बरपा रखा है। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की वजह के चलते राज्य के पंद्रह जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वाराणसी, बलिया और आगरा समेत कई जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गईं है। वहीं पर गोंडा, देवरिया, हमीरपुर, हाथरस, आजमगढ़ और गाजीपुर समेत कुल 12 जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं है।
लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल बंद
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बढ़ते ठंड और कोहरे की वजह से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि यह आदेश लखनऊ के सभी स्कूलों पर लागू होगा।
5 जनवरी तक सभी बोर्ड्स के स्कूल रहेंगे बंद
गोंडा जिले में कक्षा एक से कक्षा 12वीं के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश है। वहीं पर देवरिया जिले में स्कूलों की छुट्टी 15 जनवरी तक है। वाराणसी जिले में कक्षा 12वीं तक स्कूलों को बंद करने का आदेश है। गोरखपुर में स्कूल 4 जनवरी को खुलेंगे। गाजीपुर में कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 5 जनवरी तक सभी बोर्ड्स के स्कूल बंद रहेंगे।
बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद कर दिया है। वहीं पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश है। जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी 7 जनवरी तक रहेगी। हाथरस जिले में 10 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। अयोध्या के साथ साथ ललितपुर, आजमगढ़, हमीरपुर, मिर्जापुर, उन्नाव और जालौन में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
Published on:
03 Jan 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
