23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में पंद्रह जिलों में पड़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए क्या आपका जिला भी है शामिल

बढ़ती ठंड और बच्चों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पंद्रह जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ गई हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 03, 2023

vacation.jpg

उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते से सर्दी ने कहर बरपा रखा है। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की वजह के चलते राज्य के पंद्रह जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वाराणसी, बलिया और आगरा समेत कई जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गईं है। वहीं पर गोंडा, देवरिया, हमीरपुर, हाथरस, आजमगढ़ और गाजीपुर समेत कुल 12 जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं है।

लखनऊ में 12वीं तक के स्कूल बंद
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बढ़ते ठंड और कोहरे की वजह से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि यह आदेश लखनऊ के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें:पेड़ से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, गांव वालों ने जताई हत्या की आशंका

5 जनवरी तक सभी बोर्ड्स के स्कूल रहेंगे बंद
गोंडा जिले में कक्षा एक से कक्षा 12वीं के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश है। वहीं पर देवरिया जिले में स्कूलों की छुट्टी 15 जनवरी तक है। वाराणसी जिले में कक्षा 12वीं तक स्कूलों को बंद करने का आदेश है। गोरखपुर में स्‍कूल 4 जनवरी को खुलेंगे। गाजीपुर में कक्षा 8 तक के स्‍कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 5 जनवरी तक सभी बोर्ड्स के स्कूल बंद रहेंगे।

बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल ने बढ़ती ठंड को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद कर दिया है। वहीं पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश है। जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी 7 जनवरी तक रहेगी। हाथरस जिले में 10 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। अयोध्‍या के साथ साथ ललितपुर, आजमगढ़, हमीरपुर, मिर्जापुर, उन्नाव और जालौन में 14 जनवरी तक स्‍कूल बंद रहेंगे।