15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्पित यादव यूपी सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल टीम के कप्तान

यूपी की चयनित टीम इस प्रकार हैं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 17, 2020

up senior men's handball team

up senior men's handball team

लखनऊ। कानपुर के अर्पित यादव को आगामी 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल टीम का कप्तान बनाया गया हैं। यूपी टीम की घोषणा आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे कैंप के बाद यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने करते हुए बताया कि टीम में इस बार सात अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे है और इस बार नेशनल चैंपियनशिप में यूपी की टीम मजबूत दावेदारी करेगी। राष्ट्रीय चैंपियनशिप कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 18 से 23 फरवरी तक होगी।

यूपी की चयनित टीम इस प्रकार हैं

राजू ठाकुर, अंकित श्रीवास्तव, राहुल दुबे, गुरजिंदर सिंह, साहिल, अक्षय चौधरी, अरूण चौधरी, (एसएसबी), आकाश गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव, संचित (आजमगढ़), हसीन खान (आर्मी), अंकित चैधरी, मोहित यादव (लखनऊ), आयुष (प्रयागराज), अरूण कुमार (मुजफ्फरनगर), अर्पित यादव (कानपुर), शुभम सरोज (वाराणसी), सूर्य प्रकाश पाल (गोरखपुर)।

कोचः मो.तौहीद खान, प्रभाकर पाण्डेय। मैनेजर : विनय सिंह ।

यूपी टीम में शामिल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

राहुल दुबे (एशियन गेम्स-2018), मोहित यादव (सैफ गैम्स-2020 में रजत पदक विजेता हैण्डबाॅल टीम के सदस्य), अंकित श्रीवास्तव, अंकित चौधरी, अक्षय चौधरी, हसीन खान, अरूण कुमार।