
SSC CHSL को लेकर पहली बार किया गया बड़ा बदलाव, यूपी के इतने शहरों में होगा स्किल टेस्ट
लखनऊ. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी SSC) की ओर से हर साल जो कम्बाइंड हायर सेकेण्डरी लेवल (सीएचएसएल SSC CHSL) परीक्षा कराई जाती है। उसमें चयनित अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट अब प्रयागराज के साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अग शहरों में भी होगा। एसएससी सीएचएसएल-2018 टियर-2 के एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 27 नवम्बर को होना है। अभी तक यह टेस्ट सिर्फ प्रयागराज में कराया जाता था। टियर-2 में चयनित 9,994 अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ के साथ ही बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में भी होगा। टेस्ट के लिए सात शहरों में कुल 17 केन्द्र बनाए गए हैं।
पहली बार हुआ ये बदलाव
एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के मुताबिक अभी तक सीएचएसएल का स्किल टेस्ट सिर्फ प्रयागराज में कराया जाता था। मध्य क्षेत्र के हजारों प्रतिभागी प्रयागराज में आकर परीक्षा देते थे। जिसमें 10 से 15 दिन में टेस्ट खत्म हो पाता था। परीक्षा की अवधि छोटी करने के लिए इस साल नई योजना के तहत यूपी के सात शहरों में स्किल टेस्ट कराया जा रहा है। जो कि एक दिन में ही खथ्म हो जाएगा। कोरोना काल होने की वजह इस योजना को तेजी पूरा किया गया। जिससे अभ्यर्थियों को एक जनपद से दूसरे जनपद में यात्रा करने से बचाया जा सके।
इन जिलों में बनाया गया केंद्र
एसएससी सीएचएसएल-2018 टियर-2 के चयनित अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 27 नवम्बर को होगा। स्किल टेस्ट के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर टाइपिंग और डाटा इंट्री स्पीड की परीक्षा देनी होगी। जिसके लिए प्रयागराज में एक, आगरा में एक, कानपुर में 3, लखनऊ में 3, मेरठ में एक, मुजफ्फरपुर में एक और पटना में एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए 9,994 अभ्यर्थी योग्य पाये गये हैं। परीक्षा चार शिफ्ट में कराई जाएगी। परीक्षा से संबंधित सारी तैयारी पूरी करा ली गई हैं।
Published on:
26 Nov 2020 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
