24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP STF ने 6 साल में 700 इनामी बदमाशों को भेज जेल, 38 को मुठभेड़ में किया ढेर

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर UP STF पूरी तरह से खरी उतरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 02, 2023

srf.jpg

उत्तर प्रदेश पुलिस की STF यानि स्पेशल टास्क फोर्स ने बीते 6 साल में 38 अपराधियों को एनकाउंटर में मारा है। टीम ने 438 से ज्यादा क्राइम की घटनाओं को विफल किया है। इस दौरान यूपी STF ने 700 से ज्‍यादा इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यूपी STF ने ये जानकारी दी है। UP STF ने यह काम मार्च 2017 के बाद से करीब 6 सालों में किया है।

3197 संगठित क्रिमिनलों को गिरफ्तार किया गया
Principal Secretary Home संजय प्रसाद ने बताया, “इस 6 साल के समय में STF ने कुल 3197 संगठित क्रिमिनलों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 319 साइबर क्रिमिनल्स को जेल में सलाखों के पीछे डाला है। 700 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, मुठभेड़ में 38 इनामी अपराधी मारे भी गए। STF के हाथों पकडे गए और मारे गए इन अपराधियों पर 10 हजार से 5 लाख रुपए तक का इनाम घोषित था।”

पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाया लगाम
अपर पुलिस महानिदेशक STF अमिताभ यश ने बताया, “एग्जाम में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने के लिए 149 गिरोहों के 726 साल्वरों और छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। यह काम युवाओं के भविष्य के लिए जरूरी है।”

यह भी पढ़ें: पत्रकार सिद्दीक कप्पन की 28 महीने बाद रिहाई, लखनऊ जेल में थे बंद

अवैध हथियार बेचने वालों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई
अमिताभ यश ने यह भी बताया, “इन 6 साल के समय में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 167 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 1785 अवैध हथियार और 7716 अवैध कारतूस बरामद किए गए। साथ ही 461 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 72,570 पेटी शराब बरामद की गई।”