23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह मचाएंगे धमाल! इन खिलाड़ियों को हुआ चयन, आर्यन जुयाल के हाथों में होगी टीम की कमान

Ranji Trophy: रणजी ट्राफी के लिए यूपी टीम का ऐलान हो गया है। मुरादाबाद के आर्यन जुयाल रणजी ट्राफी में यूपी टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, आईपीएल स्टार रिंकू सिंह और समीर रिजवी भी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 31, 2023

up_run_ji_tropy_.jpg

मुरादाबाद के विकेटकीपर और बल्लेबाज आर्यन जुयाल को टीम की कमान सौंपी गई है।

Ranji Trophy: दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए सभी टीमों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। रणजी में मुकाबले के लिए यूपी की टीम का ऐलान हो गया है। इस बार भी टीम को नया कप्तान मिला है। मुरादाबाद के विकेटकीपर और बल्लेबाज आर्यन जुयाल को टीम की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा टीम में हॉल ही आईपीएल में भारी भरकम राशि में नीलाम हुए मेरठ के बल्लेबाज समीर रिजवी, आईपीएल स्टार और टीम इण्डिया के लिए खेल रहे रिंकू सिंह भी शामिल हैं। टीम में दो विकेट कीपर, आठ बल्लेबाज, दो स्पीनर गेंदबाज, तीन मध्यम तेज गति के गेंदबाज शामिल हैं। इतना ही नहीं टीम में अक्शदीप नाथ, प्रियम गर्ग और करण शर्मा जैसे पूर्व कप्तान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 10वीं के छात्र को आया हार्टअटैक, क्रिकेट खेलते- खेलते गिरा और मौत

पांच जनवरी से खेले जाएंगे मैच
उत्तर प्रदेश की टीम पांच जनवरी को केरल के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलेगी। उत्तर प्रदेश को इलीट ग्रुप-बी में रखा गया है। इस ग्रुप में उत्तर प्रदेश के साथ बंगाल, केरल, बिहार, आंध्र प्रदेश, असोम, छत्तीसगढ़ और मुम्बई की टीमें हैं। वहीं, टीम उत्तर प्रदेश को तीन मैच अपने घर में खेलने को मिलेगा। 12 जनवरी से बंगाल के खिलाफ कानपुर में, 19 जनवरी से बिहार के खिलाफ मेरठ में, 9 फरवरी से असोम के खिलाफ कानपुर में और 16 फरवरी से कानपुर में ही छत्तीसगढ़ के खिलाफ टीम उत्तर प्रदेश मैच खेलेगा।

इन टीमों से खेलेगा उत्तर प्रदेश

5 जनवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम केरल : केरल में
12 जनवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम : कानपुर में
19 जनवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम बिहार : मेरठ में
26 जनवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम मुम्बई : मुम्बई में
02 फरवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम असोम : कानपुर में
09 फरवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश : विजयनगरम में
16 फरवरी से : उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ : कानपुर में

इन खिलाड़ियों को मिली जगह
रणजी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम आर्यन जुयाल-कप्तान (मुरादाबाद), विकेट कीपर बल्लेबाज, माधव कौशिक ( गाजियाबाद), बल्लेबाज, समर्थ सिंह (रायबरेली), बल्लेबाज, रिंकू सिंह (अलीगढ़), बल्लेबाज, समीर रिजवी (मेरठ), बल्लेबाज, अक्शदीप नाथ (लखनऊ), बल्लेबाज, प्रियम गर्ग (मेरठ) बल्लेबाज, करन शर्मा (गाजियाबाद) बल्लेबाज, ध्रुव जुरेल (आगरा), विकेट कीपर बल्लेबाज, कुलदीप यादव (कानपुर), स्पीनर गेंदबाज, सौरभ कुमार (बागपत), स्पीनर गेंदबाज, यश दयाल (प्रयागराज), मध्यम तेज गति के गेंदबाज, अंकित राजपूत (कानपुर), मध्यम तेज गति के गेंदबाज, कार्तिक त्यागी (मेरठ), मध्यम तेज गति के गेंदबाज शामिल हैं। वहीं, विनीत पंवार (मेरठ), शिवम शर्मा (मुरादाबाद) को प्रैक्टिस गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: UPI ट्रांजेक्शन करने वालों की बंद हो सकती है यूपीआई आईडी, आखिरी दिन से पहले निपटा ले काम!