
लखनऊ. यूपीटीईटी को लेकर शासन ने नई तारीख जारी कर दी है। आगामी 26 दिसंबर को यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जाएगा। रविवार को टीईटी पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश के 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नई टीईटी की तारीख का इंतजार था। शासन ने परीक्षा के लिए नई तारीफ जारी कर दी है। दोबारा से टीईटी की परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दोबारा से शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
टीईटी रद्द होने के बाद विपक्षी योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरने का काम कर रही थे। इसी बीच शासन में टीईटी की नई तारीख घोषित कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार टीईटी 26 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों से सरकारी बसों में शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Published on:
29 Nov 2021 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
