13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना: इन जिलों से आई राहत भरी खबर, स्वस्थ्य हो रहे ज्यादा लोग, घटी संक्रमितों की संख्या

कुल मामले- 2455 मृतक- 43 स्वस्थ्य- 656 प्रभावित जिले- 64 नए मामले- 127

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 02, 2020

UP Corona Update

UP Corona Update

लखनऊ. हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित होने के बाद भी कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाना मुश्किल दिख रही है। सबसे ज्यादा संक्रमित आगरा ही है, जहां शनिवार को भी 25 नए मामले सामने आए, जिसे मिलाकर कुल संख्या 526 पहुंच चुकी है। तो वहीं सहारनपुर में 9, फिरोजाबाद में 8, बहराइच व झांसी में 5-5, बुलंदशहर में चार, बिजनौर में दो, हापुड़ में एक, उन्नाव में एक, अलीगढ़ में एक और हाथरस में एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार शनिवार को 127 नए मामले सामने आए हैं। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 2455 हो गई है, जिनमें 1756 एक्टिव मामले हैं। 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक कुल 64 जिले कोरोना से प्रभावित हैं, जिनमें से 6 जनपदों से हाल फिलहाल में कोई मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं अधिकतर मामले प्रदेश के 433 हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ही सामने आए हैं।

656 मरीज हुए ठीक-

राहत की बात यह है कि यूपी में अब तक 656 मरीज ठीक हो चुके हैं। कई जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा स्वस्थ्य होकर घर जा चुके लोगों की संख्या है।

- गाजियाबाद में 44 डिस्चार्ज हो चुके है और यहां सिर्फ 20 एक्टिव मामले हैं।

- नोएडा में 79 डिस्चार्ज हुए और 64 का इलाज जारी है।

- मेरठ में भी 48 का इलाज जारी है, वहीं 52 स्वस्थ्य हो चुके हैं।

- मुरादाबाद में 62 एक्टिव मामले हैं, लेकिन 41 लोग घर भी जा चुके हैं।

- आगरा में 91 स्वस्थ्य हुए

- लखनऊ में 69 ठीक हो चुके हैं

जो बाहर से लोग आएंगे उनकी सक्रीनिंग होगी-

अमित मोहन ने बताया कि शुक्रवार को 3356 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। साथ ही 331 पूल टेस्टिंग के माध्यम से 1107 लोगों का परीक्षण किया गया था। इनमें 308 पूल टेस्ट निगेटिव व 23 पूल टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। अमित मोहन ने बताया कि अन्य राज्यों से यूपी में आने वालों के लिए तैयारी की जा चुकी है। जो बाहर से लोग आएंगे उनकी सक्रीनिंग होगी। बिना कोरोना लक्षण के लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। अगर उनमें बाद में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो वो अस्पताल भेजे जाएंगे। पुष्टि नहीं भी हुई, तब भी वे 7 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन रहेंगे।